गुरुग्राम कोर्ट में मोबाईल छीनकर ले जाने वाले दो व्यक्तियों को अपराध शाखा सैक्टर– 40, गुरुग्राम ने गिरफ्तार किया

गुरुग्राम, 6 दिसंबर 2022 – दिनांक 30.10.2022 को पुलिस थाना DLF सैक्टर-29 गुरुग्राम में शिकायतकर्ता शिव कुमार जो गुरुग्राम कोर्ट में चतुर्थी श्रेणी का काम करता है ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 29.10.2022 को समय करीब रात्रि 10:00 PM पर गलेरिया मार्केट, DLF गुरुग्राम के पास से दो बाईक सवार व्यक्तिय इससे इसका मोबाईल फोन छीन कर ले गये थे। इस शिकायत पर संबंधित धाराओ के तहत अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर – 40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनिकी की सहायता से दिनांक 05.12.2022 को उपरोक्त अभियोग में मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सिकन्दरपुर, गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान तनिष्क खंडेलवाल व संतोष के रूप में हुई है।

आरोपियों को आज दिनांक 06.12.2022 को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जायेगा। पुलिस हिरायत रिमाण्ड के दौरान आरोपियान से गहनता से पूछताछ करके आगामी कार्यवाही की जायेगी। अभियोग अनुसंधानधीन है।

Previous post

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पुलिस लाईन, गुरुग्राम में आयोजित किया ‘हर घर ध्यान’ कार्यक्रम

Next post

आदमपुर उपचुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा

You May Have Missed

error: Content is protected !!