जिंदगी भर घर नहीं बैठना है तो आज ही घरों से बाहर निकले युवा – जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – बीते सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर नवीन जयहिंद ने 6 दिसम्बर को सीईटी ओर खेल कोटा को लेकर जो दंगल रोहतक के भाजपा कार्यलय के बहार होने जा रहा है उसके लिए सभी सीईटी उमीदवारो और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस सरकार, खेल मंत्री व मुख़्यमंत्री ने लाखों बेरोजगारों व खिलाड़ियों के साथ सीईटी व खेल कोटे के नाम पर सीधे-सीधे बहुत बड़ा धोखा किया है। सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबीक सीईटी में ही खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप ‘सी’ की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग,खेल और युवा मामले विभाग,स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा। जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री को सोटा दिखाते हुए को चेतावनी दी है कि सरकार सीईटी को क़वालीफाई करे व मेहनती खिलाड़ियों का कोटा वापिस करे ,

जयहिंद ने सरकार और नेताओ को ललकारते हुए कहा है की दम हो तो वो खुद सीईटी क़वालीफाई कर के दिखाए , जयहिंद ने सरकार को अपनी गलती को सुधारने का मौका देते हुए कहा है की यदि 6 दिसंबर तक सरकार इस फैसले पर अमल नहीं करती है तो 6 दिसंबर को रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में सुबह 11 बजे पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों व सीईटी परीक्षार्थियों के साथ एकत्रित होंगे व रोहतक स्थित बीजेपी राज्यकार्यालय के बाहर इनामी दंगल करेंगे।

जयहिन्द ने प्रदेश भर के सीईटी परीक्षार्थियों व् खिलाड़ियों से अपील की है की वे सभी बच्चे व खिलाड़ी अपने-अपने खेल का सामान जैसे हॉकी, बैट-बॉल, रैकेट, मुदगर इत्यादि लेकर मंगलवार 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे मानसरोवर पार्क पहुंचे।

जयहिंद ने खिलाड़ियों और सीईटी उम्मीदवारों को ललकारते हुए कहा की अगर उम्र भर घर नहीं बैठना है तो आज ही घरो से निकल आओ वरना ये सरकार तुम्हे जिंदगी भर घर पर ही बैठा देगी , अगर आत्मा में गलत सहने की शक्ति नहीं है तो घर से निकल कर सरकार को दिखा दो की ना ही युवा बदहाल है और ना ही बेरोजगार रहेंगे।

सीईटी ओर खेल कोटा बहाल करने और युवाओ को नौकरी दिलाने के लिए 102 साल के दादा दुलीचंद भी मैदान में उतर आये है। दादा दुलीचंद 6 दिसम्बर को होने वाले इनामी दंगल के मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश के युवाओ के सर पर अब प्रदेश के बुजुर्गों का भी हाथ है। जिससे सरकार को सीख लेना चाहिए की अब उनकी ये राजनैतिक रोटियां यहाँ नहीं सिकने वाली। अब प्रदेश का हर वर्ग एक होकर मुख्यमंत्री के हिटलरशाही फरमानो के विरुद्ध खड़ा है।

नए साल पर हरियाणा को मिलेगा नया मुख्यमंत्री – जय हिंद की भविष्यवाणी

कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री को दिया मंत्र

नवीन जयहिंद ने भविष्यवाणी करते हुआ कहा की जल्द ही इस प्रदेश की राजनीती में बड़े बदलाव होने की सम्भावना बन रही है , मुख्यमंत्री की कुर्सी उनके हाथो से छूटती दिख रही है जिसका अंदाजा उनकी शकल देख कर लगाया जा सकता है , ग्राम पंचायतो के परिणामो के बाद से ही मुख्यमंत्री का चेहरा मुरझाया हुआ है सरकार को सच का आइना दिखाते हुए जयहिंद ने कहा की सरकार के राज में शिक्षा और बेरोजगारी की इतनी दुर्दशा है की खुद भाजपा को ही पंचायती चुनावों में टिकट देने के लिए पढ़े लिखे प्रत्याशी नहीं मिले और अब पार्टी निर्दलीय उमीदवारो को 50 लाख का ऑफर देकर भाजपा में शामिल करना चाहती है ताकि जिला परिषद् का चेयरमैन बीजेपी का हो और प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुछ इज्जत बच जाये ,

जयहिंद ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है की अगर उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है तो मुख्यमंत्री प्रदेश के विभ्भिन विभागों में खली पड़े 5 लाख पदों को जल्द भरे और सरकारी नौकरियों के नाम पर प्रदेश के भोले भाले युवाओ को छलना बंद करे।

भाजपा नेता करते है फ़ोन , कहते है सही मुद्दे उठा रहे हो इन्हे और खींच के लो

जयहिंद ने बताया की इस सरकार और हिटलर मुख्यमंत्री के शासनकाल से खुद भाजपा के नेता भी दुखी है और वो जयहिंद को फ़ोन कर के बोलते है की तुम जो मुद्दे जनता के हित में उठा रहे है हो वो बिलकुल सही है , वो कहते है की ये सरकार ऐसे मानने वाली नहीं है इसलिए इन्हे और खींच के लो ताकि इन्हे कुछ शर्म आये और प्रदेश बर्बाद होने से बच जाए।

error: Content is protected !!