जनता की आवाज उठाना” अगर जुर्म है तो बेशक “मैं अपराधी हूँ” – जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक : तकरीबन 6 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में बेहाल गाय माता व आवारा घूम रहे पशुओ को लेकर को लेकर कुछ सवाल किए थे , नवीन जयहिंद ने पूछा था की क्या गाय माता व उनके बेटे सड़को पर यूँ ही मरते रहेंगे। इसी को लेकर जयहिन्द पर रास्ता रोकने, काले झंडे दिखाने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आरोप लगा केस दर्ज किया गया था । जिसे लेकर शनिवार 3 दिसम्बर को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए। जय हिन्द ने माननीय न्यायालय से अपील करते हुए कहा की 6 साल बीत चुके है और हमे सिर्फ तारीख पर तारीख ही मिल रही है। अगर न्यायालय हमे जेल में डालना चाहता है तो जेल में डाले और अगर रिहा करना चाहता है तो जल्द रिहा करे। इस केस को फास्टट्रैक कोर्ट में लाकर न्यायालय जल्द फैसला सुनाए, क्योंकि हमने कोई अपराध नहीं किया है। जयहिन्द ने कहा कि जनता की आवाज उठाने से अगर मुकदमे दर्ज होते है तो चाहे कितने भी मुकदमे क्यों न लग जाएं हम जनता की आवाज़ उठाने से पीछे नही हटेंगे। जयहिंद की CET उमीदवारो व् खिलाड़ियों से अपील जयहिन्द ने बताया कि सीईटी में ही खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप ‘सी’ की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग,खेल और युवा मामले विभाग,स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा। इस मामले को लेकर हम प्रदेश के सभी cet परीक्षार्थियों व खिलाड़ियों के साथ मंगलवार 6 दिसंबर को रोहतक स्थित भाजपा के राज्यकार्यालय के बाहर ईनामी दंगल करवाएंगे। क्योंकि यह सिर्फ हमारी नही प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं की मांग है कि CET क़वालीफाई नेचर हो और खेल कोटा बहाल हो। Post navigation रोहतक नगर निगम के घोटाले छुपाने के लिए सवालों से भागे मंत्री – नवीन जयहिंद बीजेपी नेता मेरे पास करते हैं फोन खट्टर को खींच कर लो – नवीन जयहिंद