रक्तदान शिविर भी किया आयोजित गुरुग्राम, 03 दिसम्बर। रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम ने उपायुक्त गुरुग्राम निशांत यादव के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में सिविल लाइन स्थित जॉन हॉल में आयोजित गीता जयंती महोत्सव एवं गुरूग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई एवं मुख्यातिथि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव द्वारा दिव्यांगजन को जिला रेडक्रोस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल भी भेंट की साथ ही मुख्यातिथि ने विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्य की सराहना करते हुए रैडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम एवं सेंट् एंबुलेंस इंडिया के अलग-अलग गतिविधियां है जैसा कि प्राथमिक चिकित्सा के उपचार के बारे में बताना, दिव्यांगजन को उपकरण वितरण करना रक्तदान शिविर का आयोजन करना आपदा के समय पर समाज हित में कार्य करना विभिन्न विषयों पर जागरूकता रैली निकालना आदि के कार्य में रेडक्रॉस की टीम हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने आगे बताया कि बाबा भंजले राम युवा संगठन सिंधरावरी की ओर से मानेसर स्थित सिंधंरावरी गांव में रक्तदान शिविर काआयोजन किया गया जिसमें 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जहां पर महामंडलेश्वर रामेश्वर दास एवं सरपंच विकास यादव जय वीर सिंह तीरथ यादव आज का विशेष सहयोग मिला। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक अलका यादव, यूडीआईडी के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ विशाल सैनी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार गर्ग, प्रो राजेश बेनीवाल, जिला समाज कल्याण विभाग तथा जॉन हॉल जिला परिषद् अधिकारी अन्नु शोकंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व दिव्यांगजन उपस्थित रहे। उपरोक्त गतिविधियों में रेड क्रॉस गुरुग्राम की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। Post navigation क्या स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मानेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल? मुख्यमंत्री ने अशोक सिंहल वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि विश्व विद्यालय में चल रही गोष्ठी में की सहभागिता