रेवाड़ी कोर्ट परिसर में महिला अधिवक्ता कक्ष, छाया-पथ का उद्घाटन किया

भूपेंद्र बोले महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही केंद्र की सरकार

कल्पना चावला,राव तुलाराम,सर शादी लाल के नाम द्वार का नामकरण

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम’/रेवाड़ी ।   केंद्रीय श्रम, रोजगार,वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के प्रति कृत संकल्प है और आज कानून सहित हर क्षेत्र में महिलाओं को पूरा मान सम्मान मिल रहा है।  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रांगण में बने महिला अधिवक्ता कक्ष और छाया-पथ का उद्घाटन करने उपरांत अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एसके खंडूजा, डीसी अशोक कुमार गर्ग, एसपी राजेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव और बार के प्रधान शमशेर सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में अंतरिक्ष परी कल्पना चावला,राव तुलाराम और सर शादी लाल के नाम से तीन द्वारों का नामकरण भी किया।

 न्यायपालिका में बढ़े महिलाओं का प्रतिनिधित्व
उन्होंने कहा कि यह संयोग है आज उन्होंने रेवाड़ी बार में महिला कक्ष का उदघाटन किया वहीं एक रोज पूर्व सर्वाेच्च न्यायालय ने तीन महिलाओं की स्पेशल बैंच बनाई है। सरकार की सोच है कि न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व लगातार बढ़ना चाहिए और यह समाज के हर वर्ग को प्रधानता देने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017 में पहली बार देश में ऐसा भी अवसर आया कि जब दिल्ली हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी रोहिणी,मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी,मूंबई हाईकोर्ट की जस्टिस मंजूला और कोलकाता हाईकोर्ट में निशिता निर्मल चीफ जस्टिस के नाते काम कर रही थी। एक साथ चार हाईकोर्ट में महिलाएं चीफ जस्टिस के नाते काम रही थी,यह अपने आप में हमारे लिए गौरव की बात है और रेवाड़ी बार एसोसिएशन ने महिला कक्ष बनवाकर एक सराहनीय कार्य किया है।

बार में रिसर्च के लिए भी व्यवस्था भी हो
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बार में रिसर्च के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए। डिजीटलाईजेशन के युग में आज वकालत व्यवसाय का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है,जिसमें केवल कोर्ट में प्रैक्टिस ही नहीं बल्कि आज नए अधिवक्ता अपने लीगल कार्यालय बनाकर भी कानून को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही मेरी बार गुरुग्राम रही हो,मगर रेवाड़ी बार से उनका विशेष लगाव रहा है,वे 1993 से इस कोर्ट से जुड़े रहे हैं और रेवाड़ी बार में आकर उन्हें सुखद महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण की समाज में बड़ी विश्वसनीयता है और कानून का व्यवसाय कई मायनों में महत्वपूर्ण है।बार और बेंच के बीच भी बेहतर संबंध हो

केवल भारत देश में ही वकीलों को यह अधिकार मिला हुआ कि वे किसी दूसरे के विश्वास पर काम करते हुए कोर्ट में न्याय दिलाने का काम करते हैं। कानून के क्षेत्र में प्रैक्टिस का निर्धारण बार कौंसिल आफ इंडिया करती है,बार कौंसिल के मॉडल को अपने जीवन में उतारकर जरूरतमंद को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं को अपनी प्राथमिकताओं में शुमार करना होगा। हमें पीड़ित व्यक्ति को अच्छे तरीके से न्याय दिलाने की दिशा मे काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच भी बेहतर संबंध होना जरूरी है जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिलता है। उन्होंने अपने कोष से 25 लाख रुपए बार के लिए देने की घोषणा भी की और नियमानुसार मदद के लिए वकीलों को आश्वस्त किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।बावल की लेबर कोर्ट को रेवाड़ी में बनवाए

बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र यादव का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन से जुड़ी मांगें रखीं। उन्होंने बताया कि बावल में बनने वाली लेबर कोर्ट को रेवाड़ी में बनाया जाए,इससे वकीलों को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही उपभोक्ता फोरम के लिए एक कक्ष स्थापित करने की मांग रखी,जिस पर केंद्रीय मंत्री ने नियमानुसार समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव ने कहा कि रेवाड़ी बार एसोसिएशन द्वारा महिलाओं के लिए अधिवक्ता कक्ष और छाया पथ बनाया गया है,यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बार एसोसिएशन द्वारा रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्ण विचार करते हुए पूरा करने की बात दोहराई।इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी’

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएसपी अमित भाटिया, वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट शौकीन शर्मा, सचिव एडवोकेट राखी शर्मा, सहसचिव एडवोकेट सुनील कुमार व कोषाध्यक्ष एडवोकेट विपुल यादव, बीडी यादव, एडवोकेट अनिल शर्मा, कमल निंबल, हरिओम कौशिक, प्रशांत शर्मा, अश्वनी तिवारी सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!