हिसार : 1 दिसम्बर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के दो वैज्ञानिकों को बेस्ट पेपर प्रजेंटेड अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. रश्मि त्यागी व सह-वैज्ञानिक डॉ. जितेश काठपालिया को यह अवार्ड प्रदान किया गया।  उन्हे यह अवार्ड खानपुर कलां, सोनीपत में दी फैक्लटी ऑफ सोशल साइंस, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय व सोसायटी फॉर पाथवेस द सस्टेनेबिलिटी, भारत द्वारा आयोजित आठवीं इंटरनेशनल कांफें्रस रोल ऑफ हायर एजुकेशन इन्टीटयूशनस इन एडवांसिंग सस्टेनेबल डिवलोपमैंट गोलस में दिया गया।

उनके शोधपत्र का विषय फार्ममिंग कम्यूनिटी एंगेजमैंट डूरिंग कोविड-19 इन एग्रीकल्चरल एक्टीविटिज़ फॉर सस्टेनेबिलिटी था। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने दोनों वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!