दो जिलों में चेयरमैनी का दावा भी ठोकेगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा चंडीगढ़, 27 नवंबर – आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को कड़ा मुकाबला देते हुए 15 सीटों पर जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि जिला परिषद के चुनावों से साफ हो गया है कि प्रदेश में आना वाला समय आम आदमी पार्टी का है। इससे पहले भी निकाय चुनाव में उत्तर हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 16 प्रतिशत वोटों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी और पूरे हरियाणा में दूसरी बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी में बड़ी उम्मीद देख रही है। जिला परिषद के नतीजे काफी निर्णायक रहे हैं। इनसे ये साफ हो गया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है। शहरों के बाद गांव में लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई भी दी। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि शहरों के बाद आम आदमी पार्टी ने गांवों में भी मजबूत उपस्थित दर्ज करवाई है। इसके साथ सिरसा और अंबाला में आम आदमी पार्टी चेयरमैनी के लिए भी दावा ठोकेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का बढ़ता जनाधार ये साफ संकेत दे रहा है कि 2024 में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को पटखनी देगी और आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी। Post navigation नव निर्वाचित सदस्य बे-रोक-टोक दल-बदल करने के लिए पूर्णतः और कानूनन स्वतंत्र परिवहन विभाग को सुचारू रूप से चलाने के लिए,सीटीयू की तर्ज पर हरियाणा रोङवेज में भी लागू हो ओवरटाईम : दोदवा