हांसी,27 नवंबर । मनमोहन शर्मा जिला परिषद तथा पंचायत समिति के लिए रविवार को मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतगणना के लिए स्थानीय एसडी महिला महाविद्यालय तथा पीसीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए थे । सुरक्षा के लिहाज से दोनों मतगणना केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की गई थी। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि हांसी खंड प्रथम में पंचायत समिति के 30 वार्ड हैं। सभी का परिणाम घोषित कर निर्वाचित उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिया गया है।हांसी खंड द्वितीय के रिटर्निंग अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि इस खंड में 18 पंचायत समिति सदस्य वार्ड है। मतगणना के बाद सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष ,पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया है। पंचायत समिति हांसी खंड प्रथम में यह उम्मीदवार हुए निर्वाचित: पंचायत समिति हांसी खंड प्रथम के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया की वार्ड नं -1 से कुलदीप,वार्ड नं -2 से रेखा रानी,वार्ड नं -3 से मंजीत,वार्ड नं -4 से विकास,वार्ड नं -5 से पुनम,वार्ड नं -6 से सतबीर,वार्ड नं -7 से सुशीला देवी ,वार्ड नं -8 से सैलजा ,वार्ड नं -9 से विक्रम,वार्ड नं -10 से मुकेश पुत्र मांगे राम,वार्ड -11 से कविता पत्नी राजकुमार,वार्ड -12 से प्रदीप पुत्र सत्यवान,वार्ड -13 से प्रीति,वार्ड -14 से रघुवीर सिंह,वार्ड -15 से गोमती ,वार्ड -16 से नीलम,वार्ड -17 से अजय कुमार,वार्ड -18 से शीला,वार्ड -19 से दयानंद,वार्ड -20 से सुदेश,वार्ड -21 से महेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित,वार्ड- 22 से राजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह,वार्ड -23 से सुमन ,वार्ड -24 से सोमबीर,वार्ड -25 से निर्मला,वार्ड -26 से रविन्द्र कुमार,वार्ड -27 से अनीता,वार्ड -28 से गीता देवी,वार्ड -29 से कुलदीप कुमार,वार्ड -30 से राजकुमार पंचायत समिति हांसी खंड द्वितीय यह उम्मीदवार हुए निर्वाचित:वार्ड नं -1 से हरीश ,वार्ड नं -2 से राजेश कुमार ,वार्ड नं -3 से सवालीहा ,वार्ड नं -4 से नीतू ,वार्ड नं -5 से कुलदीप ,वार्ड नं -6 से सोनिया,वार्ड नं -7 से रवि कुमार ,वार्ड नं -8 से टिनम ,वार्ड नं -9से सुभाष ,वार्ड नं -10 से मोनिका ,वार्ड नं -11 से आशिष ,वार्ड नं -12 से सीता देवी ,वार्ड नं -13 से सतीश ,वार्ड नं -14 से ज्योति,वार्ड नं -15 से संदीप कुमार ,वार्ड नं -16 से कुमारी रविना,वार्ड नं -17 से बिंटू ,वार्ड नं -18 से निर्मल देवी Post navigation बिजली क्षेत्र बचाओ देश बचाओ के लिए बिजली कर्मचारियों ने संसद कूच किया अपराधियों की पल-पल जानकारी होगी अपडेट