हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों का 4500 करोड़ रूपये का जो बजट लैप्स हो गया था, अब भाजपा-जजपा सरकार से अपेक्षा है कि उस लैप्स बजट को अगले गजट में एड करके ग्रामीण विकास बजट को बढ़ाये : विद्रोही
हरियाणा में पंचायती चुनाव को भाईचारा का चुनाव माना जताा है, उसे ग्रामीण मतदाताओं ने अपने-अपने आचरण से साबित भी कर दिया : विद्रोही

27 नवम्बर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि 22 जिला परिषदों के 411 पार्षदों व 143 पंचायत समितियों के 3080 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की आज हुई मतगणना व परिणाम के बाद हरियाणा के पंचायती चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो गई। विद्रोही ने प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित 411 जिला पार्षदों, 3080 पंचायत समिति सदस्यों, लगभग 6200 सरपंचों व  71 हजार पंचों को पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। हरियाणा में पौने दो वर्षे की देरी के बाद अब पंचायती राज फिर से स्थापित हो गया और पौने दो वर्षो से पंचायती चुनाव न होने से जो ग्रामीण विकास ठहर गया था, अब वह फिर से शुरू हो सकेगा। समय पर पंचायत चुनाव न होने से हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों का 4500 करोड़ रूपये का जो बजट लैप्स हो गया था, अब भाजपा-जजपा सरकार से अपेक्षा है कि उस लैप्स बजट को अगले गजट में एड करके ग्रामीण विकास बजट को बढ़ाये ताकि गांवों के विकास में जो पौने दो वर्षो में कमी रह गई थी, वह पूरी हो सके। 

वहीं विद्रोही ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव ने हरियाणाभर में हजारों ग्रामीण नेता उभरे है जो भविष्य में देश व प्रदेश का विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के रूप में नेतृत्व करेंगे। हरियाणा के पंचायती चुनाव बाई एन लार्ज जिस तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए है, उसके लिए ग्रामीण मतदाताओं की जितनीे प्रशंसा की जाये, वह कम है। हरियाणा में पंचायती चुनाव को भाईचारा का चुनाव माना जताा है, उसे ग्रामीण मतदाताओं ने अपने-अपने आचरण से साबित भी कर दिया है कि वास्तव में हरियाणा में पंचायती चुनाव राजनीतिक टकराव से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे का चुनाव है। अब जो व्यक्ति पंचायती चुनाव में जीत गया और जो चुनाव लड़कर भी हार गए, वे सभी जीते-हारे ग्रामीण नेता मिलकर अपने-अपने गांव, ब्लॉक व ग्रामीण जिले का विकास करने में एक-दूसरे का सहयोग करे। विद्रोही ने शांतिपूर्ण ढंग से पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग व चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करवाने वाले सभी स्तर के प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को भी धन्यवाद किया जिन्होंने दक्षता से अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया।

error: Content is protected !!