गुरुग्राम, 25 नवम्बर 2022 – दिनांक 14.11.2022 को पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि गुरुग्राम-पटौदी रोड़ पर इसने चाय का खोखा लगा रखा है और अपने परिवार सहित खोखा में ही रहता है। दिनांक 13/14.11.2022 की रात को यह अपने परिवार के साथ अपने खोखा के अंदर सोया हुआ था। समय रात करीब 1.00 AM पर 04 नौजवान लड़के इसके खोखा के अंदर आए, जिनके हाथों में हथियार, रॉड व चाकू थे और उन्होंने अपने मुँह ढके हुए थे। उन्होंने हथियार के बल पर इनके साथ मारपीट करके इनसे नगदी, मोबाईल फोन्स व इनके बैंक के कार्ड्स इत्यादि लूटकर ले गए। उसके बाद उन लड़कों ने इसके खोखा के पीछे ही सो रहे मुन्ना नामक व्यक्ति जो भटूरे की रेहड़ी लगाता के साथ भी मारपीट की और उसने विरोध किया तो उसकी जांघ पर चाकू मार दिया। इन्होंने शोर मचाया तो वो वहां से भाग गए। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-10A गुरुग्राम में धारा 394, 397, 506, 34 IPC व शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक ललित, प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में लूट करने वाले 05 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ मोंटू (उम्र 20 वर्ष), सन्नी (उम्र 23 वर्ष), हरबीर उर्फ खाटू (उम्र 24 वर्ष), ज्ञान प्रकाश उर्फ पांडे (उम्र 24 वर्ष) व राजकुमार उर्फ जहरीला (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक उर्फ मोंटू उपरोक्त को दिनांक 23.11.2022 को द्वारिका एक्सप्रेस-वे से तथा बाकी उपरोक्त 04 आरोपियों को कल दिनांक 24.11.2022 को नजदीक यदुवंशी स्कूल सैक्टर-92, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में लूट करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया व दिनांक 10/11.11.2022 की रात को हथियार के बल पर एक कबाड़ी की दुकान से नगदी व स्कूटी लूटने की वारदात को अंजाम देने का भी खुलाशा किया। इस वारदात के सम्बन्ध में भी थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम में अभियोग अंकित है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सड़क के किनारे दुकानदारों जैसे कबाड़ी, खोखा/रेहड़ी लगाने वाले इत्यादि लोगों को अपना निशाना बनाते है और रात के समय हथियार के बल पर लूट करने की वारदात करते है। इनके खिलाफ चोरी, छीनाझपटी, लूट/डकैती इत्यादि अपराधों के पहले भी करीब आधा दर्जन मामले अंकित है और ये कई बार जेल जा चुके है। इनकी आपस में दोस्ती भी जेल में ही हुई थी। उपरोक्त आरोपी सन्नी, दीपक व हरबीर करीब 01 महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे और जेल से बाहर आने के बाद ये लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे।

आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा व पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!