– स्वच्छ आरडब्ल्यूए, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ मार्केट, बैस्ट एनजीओ, बैस्ट सोशल वर्कर, बैस्ट स्वच्छता सैनिक तथा स्वच्छ सरकारी कार्यालय श्रेणी में दिए जाएंगे अवार्ड – ईज ऑफ लिविंग अभियान के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में नागरिकों को भागीदारी करने लिए किया जाएगा प्रेरित गुरूग्राम, 25 नवम्बर। रविवार को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे दो अभियानों के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें एक ओर जहां स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार दिए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर ईज ऑफ लिविंग अभियान के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में भागीदारी करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को गुरूग्राम के सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में गुरूग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद मुख्य अतिथि होंगी तथा नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ अधिकारीगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत आयोजित स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। इनमें स्वच्छ आरडब्ल्यूए, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ मार्केट, बैस्ट एनजीओ, बैस्ट सोशल वर्कर, बैस्ट स्वच्छता सैनिक तथा स्वच्छ सरकारी कार्यालय श्रेणियां शामिल हैं। कार्यक्रम में गुरूग्राम के लगभग 300 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे। नगर निगम गुरूग्राम के चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ईज ऑफ लिविंग अभियान के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में गुरूग्राम का प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। भागीदारी के लिए क्यू आर कोड को स्कैन करके या फिर ऑनलाईन लिंक www.eol2022.org क्लिक करके कुछ सवालों के उत्तर देने हैं। सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में देश के 264 शहर शामिल हैं। गुरूग्राम का यूएलबी कोड 800429 है, जिसके द्वारा हम अपने शहर की जीवनशैली से सरकार को अवगत करके देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा अपने शहर की रैंकिंग को आगे ले जाएंगे। Post navigation अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे मास्टर ऑफ रिसर्च, पीएचडी सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य, अनिमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होना तय- उपायुक्त