-सभी पात्र इसका लाभ उठा सकते हैं 

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायत के अनुसार हरियाणा परिवहन गुरुग्राम द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बस पास जारी करने का कार्य 25 नवंबर एवं 26 नवंबर 2022 को जिला रेडक्रास सोसायटी सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम में किया जाएगा। 

जिन दिव्यांगजन को बस पास बनावाने हैं, वे 25 नवंबर और 26 नवंबर को जिला रेडक्रास सोसायटी सेक्टर-15 पार्ट-2, गुरुग्राम में प्रात: 10:00 बजे पहुचें। सभी दिव्यांगजन सरकार की हिदायत अनुसार दस्तावेज भी साथ लाएं। किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-8527798798 आर. वांचू एवं 9992778688 मनीश से  सम्पर्क कर सकते हैं। 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के लिए सरकार की ओर से बस पास की सुविधा दी जा रही है। इसका लाभ सभी पात्र उठा सकते हैं। बिना पास के उन्हें यात्रा करने में असुविधा हो सकती है। ऐसे में वे यहां रेडक्रॉस सोसायटी में दोनों दिन आकर पास बनवा लें। 

बंधवाड़ी में लगाया गया रक्तदान शिविर

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से गुरुवार को यहां ढांक वाला मंदिर निकट टोल टैक्स गांव बंधवाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का संचालन अतुल पाराशर ने किया। शिविर के आयोजन में संतु भगत की भूमिका रही। इस शिविर में डा. अजय चौहान, सीनियर एलटी रचिता, एलटी सुलक्षणा, स्टाफ नर्स पूजा रानी, हेल्पर सुनील, रेडक्रॉस से कविता सरकार, आशीष, अजय हेल्पर आदि का विशेष योगदान मिला।  

error: Content is protected !!