गुरूग्राम, 23 नवंबर। गुरूग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों व इससे बचाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों को वायु प्रदूषण से होने वाली बिमारियों व इनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, कार्यक्रम में वायु प्रदूषण को कम करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी सांझा की गई। यह कार्यक्रम सैक्टर-31 स्थित पॉली क्लिनिक के ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डा. प्रिया ने बताया कि वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है और इससे सांस लेने संबंधी बिमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा, इससे हमारे फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा, वायु प्रदूषण से हृदय रोग, आंखो में जलन तथा स्ट्रोक आदि की समस्या भी हो सकती है। वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर हमें आवश्यक सावधानियां बरतते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने इन बिमारियों से बचाव को लेकर संशयों को भी दूर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने कर कमलों से एलईडी लाइटें भी वितरित की।

error: Content is protected !!