• अग्निपथ योजना लागू करके सरकार ने किया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़- हुड्डा• ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति में फेरबदल कर सरकार ने छीना खिलाड़ियों से उच्च पदों पर नियुक्ति का अधिकार- हुड्डा• छोटे-छोटे बच्चों से लेकर मेडिकल विद्यार्थियों को करना पड़ रह है आंदोलन- हुड्डा• बेरोजगारी, नशे और अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं हरियाणा के युवा- हुड्डा 17 नवंबर, गुरुग्रामः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज समाजसेवी रामचंद्र खटाना की 89वीं जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। खटाना परिवार द्वारा रिठोज गांव में आयोजित कार्यक्रम में हुड्डा ने कहा कि रामचंद्र खटाना जी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा में बिताया। अपने कार्यों की वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जो स्थान बनाया, वह आज भी कायम है। हुड्डा ने रामचंद्र खटाना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयंती समारोह के बाद हुड्डा ने कई और सामाजिक कार्यों में भी शिरकत की। इसके बाद जारी बयान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा सेना और खेलों में सबसे आगे रहता है। लेकिन बीजेपी सरकार ने सेना में ‘अग्निपथ योजना’ लागू करके युवाओं के से भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। इसी तरह कांग्रेस सरकार के दौरान जो खेल नीति बनाई गई थी, उसको भी मौजूदा सरकार ने तोड़-मरोड़ कर निष्प्रभावी कर दिया। ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत कांग्रेस सरकार के दौरान खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति मिलती थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों से उच्च पदों पर नियुक्ति का यह अधिकार छीन लिया। हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा का युवा सरकार की नीतियों की वजह से बेरोजगारी, नशे और अपराध के चंगुल में फंसता जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर मेडिकल विद्यार्थियों तक को अपनी शिक्षा का अधिकार बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे अपने स्कूल को बचाने के लिए सड़कों पर हैं तो मेडिकल के विद्यार्थी फीस बढ़ोतरी व बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलनरत है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के युवाओं के साथ प्रदेश सरकार कदम-कदम पर अन्याय कर रही है। हुड्डा ने भरोसा दिलाया कि युवाओं समेत प्रदेश के हर वर्ग से जुड़े मुद्दों को सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक मजबूती से उठाया जाएगा। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। Post navigation पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का फेसबुक पेज हैक रेडक्रॉस के माध्यम से समाजसेवा की भावना जागृ़त हो: शिल्पा रैना