गुरुग्राम। चौमा फाटक पर आरओबी पास करवाने पर विभिन्न आरडब्लूए व कॉलोनियों के लोगों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का सोमवार को दिल्ली स्थित निवास पर जाकर आभार व्यक्त किया। भाजपा जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रंजीत सरपंच व साईं कुंज आरडब्लूए के राकेश राणा ने साथियों के साथ केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौमा फाटक एलसी 22 पर आरओबी बनने से दोनों और बसी कॉलोनियों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। रंजीत सरपंच ने कहा कि जनहित की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री हमेशा गंभीर रहे हैं और उसी के परिणाम है कि पिछले वर्षों में गुड़गांव को अनेक सौगातें मिली है।

साईं कुंज आरडब्लूए अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत के प्रयास है कि गुड़गांव को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन चौमा फाटक पर आरओबी जैसी सौगात मिलने जा रही हैं। उन्होंने बजघेड़ा ,सराय अला वर्दी और चौमा फाटक पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की। कॉलोनी वासियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से बजघेडा आरओबी भी बनाया जा चुका है जिससे हजारों लोगों को सुविधा मिली है।

error: Content is protected !!