हालियाकी, हुसैनका व गोरियावास में आम सहमति से चुने सरपच 23 सुपरवाइजर और 14 ड्यूटी मजिस्ट्रेट संवेदनशील बूथों पर तैनात फतह सिंह उजाला पटौदी। शनिवार को सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए पटौदी की 60 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया गया। ग्राम पंचायत हालियाकी, हुसैनका और गोरिया वास में सर्व सहमति से समस्त पंचायत निर्वाचित होने के कारण चुनाव नहीं करवाए गए है। रिटर्निंग ऑफिसर पटौदी खंड एसडीएम कार्यालय द्वारा बताया गया कि पड़ासोली, बासपदमका, तुरकापुर, मऊ लोकरी, नानू कला तेल पुरी, दौलताबाद, दारापुर, लोकरा, भोकारका, सैयद शाहपुर, खोड़, बोहड़ाकला की बुथो का निरीक्षण किया गया। यहां पर निर्वाचन की प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाई गई । लगभग 23 सुपरवाइजर को और 14 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यकतानुसार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया । नानू कला की काउंटिंग स्वयं रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से करवाई गई । बोहड़ाकला पंचायत की सरपंच की काउंटिंग गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहड़ाकला में एसडीएम बादशाहपुर और एसडीम पटौदी दोनों की उपस्थिति में पुलिस बल तैनात कर कार्रवाई की गई और यह शांतिपूर्वक करवाई गई । किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की कानूनी व्यवस्था की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। एसीपी मानेसर और एसीपी पटौदी ने इस कार्य में कमिश्नर ऑफ पुलिस के आदेशानुसार टीम वर्क के तहत बेहतरीन काम किया। संपूर्ण कार्य शांतिपूर्वक तरीके से मुस्तैदी के साथ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी निशांत यादव के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्रवाई किसी भी प्रकार की अनावश्यक घटना के बिना संपन्न हुई और खंड की समस्त पंचायतों को निर्वाचित पंच और सरपंच मिल गए। Post navigation पटौदी में 33 महिलाओं ने थामी देहात की सरकार की लगाम जी हां यही है महिला सशक्तिकरण……..अब फरुखनगर-पटौदी में 55 गांवों के विकास की लगाम महिलाओं के हाथ