
-कमलेश भारतीय
भाजपा के समुद्र में कुलदीप नाम की बूंद कहीं खो जायेगी । यह कहना है वरिष्ट नेता प्रो सम्पत सिंह का । वे आज सेक्टर पंद्रह स्थित आवास पर बातचीत कर रहे थे । उन्होंने आदमपुर चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को बहुत शानदार बताते कहा कि पहले से कांग्रेस के वोट बढ़े हैं जबकि कुलदीप बिश्नोई और भाजपा ने बड़ी मुश्किल से इस जंग को जीता ।
कांग्रेस की नैतिक जीत हुई है । चुनाव में सरकार ने बहुत वादे किये । इसके बावजूद कांग्रेस को बहुत मंथन करने को जरूरत है । आखिरी तीन दिनों में सरकार ने हर तरह से साम , दाम ,दंड , भेद व हर तौर तरीका अपनाया । लालच और दबाब बनाया । इस जीत के बावजूद कुलदीप या इनका परिवार जनता से कोई लेना देना नहीं रखेगा ।