योग सहायक सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को योग के लिए करें प्रेरित

चण्डीगढ, 8 नवंबर – आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार अब योग सहायकों को सांयकाल की योग कक्षाएं लोगों की आसानी से पहुंच वाले स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं । 

उच्चतर शिक्षा विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रातःकाल की योग कक्षाएं व्यायामशालाओं में लगाई जाती हैं जो गांवों से दूर हैं। इनमें महिलाएं एवं बच्चों का पहुंच पाना सम्भव नहीं हो पाता। इसलिए सांयकाल के समय लगाई जाने वाली योग कक्षाएं लोगों की आसानी से पहुंच वाले चौपाल, पंचायत घर व अन्य उपयुक्त स्थानों पर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं । इसके अलावा इन योग कक्षाओं में कम से कम 50 लोगों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि आयुष योग सहायकों को 2 घण्टे सुबह व 2 घण्टे सांयकाल का समय योगशालाओं और अन्य समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वेलनैस सेंटर, डिस्पेंसरी इत्यादि में कार्य के लिए निर्धारित किया गया है। योग व्यायामशालाएं स्वास्थ्य केन्द्र, वेलनैस सैंटर से 10 किलोमीटर से दूरी पर स्थित हैं तो आयुष योग सहायकों को शिक्षा विभाग के निकटवर्ती स्कूलों में शिक्षण, प्रशिक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि आयुष योग सहायकों की कार्य पद्वति में सुधार करने के लिए यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जहां भी योग सहायक कार्य कर रहे हैं उसके आसपास गांवों में व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क अभियान चलाएं और गांवों के लोगों को योग कक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के हर पार्क एवं सोसाइटी में योग की कक्षाएं लगाने के लिए निमित्त रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सम्पर्क किया जाए।

प्रदेशभर में चल रही सभी योग कक्षाओं के डाटा इकट्ठा करने तथा  उनकी उपस्थिति रिपोर्ट जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के माध्यम से जिला उपायुक्त एवं आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं ।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक आयुष योग केंद्र स्थापित करने के लिए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जन सामान्य को प्राथमिक स्वास्थ्य का लाभ प्रदान किया जाए। योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने और लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग अनिवार्य है।

error: Content is protected !!