चंडीगढ़/फरीदाबाद, 06 नंवम्बर 2022 – एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बताया की ने बताया की दिनांक 05 नवंम्बर की रात को एयरफोर्स रोड स्थित नाले में गिरकर एक 11 वार्षिय बच्चे की मृत्यु हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने बताया की भाजपा सरकार के भष्टाचार की भेंट चढा एक और माँ का लाल। अगर सम्बन्धित अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से करते तो यह हादसा ना होता क्योकि विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि जब इस नाले का निर्माण करवाया गया होगा तो उसमें नाले को कवर करने का काम भी था लेकिन जोकि नही किया गया और ठेकेदार को पेमेंट कर दी गई। इसके साथ ही इस सडक पर हाई मास्क लाईट लगनी थी जोकि यहंा से शिफ्ट करके जनप्रतिनिधि के कार्यालयो के आगे लगा दी गई। अगर अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से करते तो यह नाला ढका होता और इस जगह लाईट लगी होती जिससे की हादसा ना होता और एक माँ का लाल आज हमारे बीच में होता। मेरी सरकार से मांग है सरकार इसकी जांच करे कि जब नाले का निर्माण करवाया गया तो बिना नाले को कवर किए किसके कहने पर ठेकेदार को पेमेंट दे दी गई और किसके कहने पर हाई मास्क लाईट की साईट शिफ्ट कर दी गई जो-2 अघिकारी इसमे सम्मिलित है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जांए। Post navigation CET की परीक्षा में महिलाओं की चुन्नियां उतरवाना भारतीय सभ्यता का अपमान- विधायक नीरज शर्मा आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नही कर सकी : विद्रोही