चंडीगढ़/फरीदाबाद, 06 नंवम्बर 2022 – हरियाणा में 5 नंवम्बर को CET की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं का अपमान किया गया है पलवल के रातिपुरा गांव के डीआरपी पब्लिक स्कूल एंव अन्य स्थानों पर बहन-बेटियों की चुन्नियां उतरवाई गई जोकि भारतीय सभ्यता का अपमान है। फरीदाबाद एनआईटी.86 के विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अगर सरकार को लगता है की बहन बेटिया चुन्नियांे में कुछ छुपा के ला सकती है तो सरकार को परीक्षा केन्द्रो पर बहन बेटियों के लिए दुपटे का इंतजाम करना चाहिए था। जिन बहन बेटियों ने इतनी मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करी लेकिन सरकार ने उनकी चुन्नियंा उतरवाकर नरवस कर दिया। विधायक नीरज शर्मा ने मांग करी की इस मामले में सरकार बहन-बेटियों से माफी मांगे और जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जांए। Post navigation दादा लखमी : सड़क से सिनेमाघर तक भाजपा सरकार के भष्टाचार की भेंट चढा एक और माँ का लाल-फरीदाबाद एनआईटी-86 विधायक नीरज शर्मा