गुरुग्राम पुलिस को मिली 50 होंडा मोटरसाइकिल व 10 स्कूटी

हीरो मोटो कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत भेंट

पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । शुक्रवार का दिन गुरुग्राम पुलिस के लिए भी बेहद शुभकारी रहा है । भारतीय सनातन संस्कृति में देवउठनी ग्यारस का विशेष महत्व है , इस देवउठनी ग्यारस को तुलसी विवाह के रूप में भी धर्मावलंबियों के द्वारा मनाते हुए धार्मिक आयोजन अनुष्ठान किए जाते हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार का दिन गुरुग्राम पुलिस के लिए भी बहुत ही फलदाई और लाभकारी रहा है ।

शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस को 50 होंडा मोटरसाइकिल तथा 10 स्कूटी प्रदान की गई। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गुरुग्राम पुलिस को 50 होंडा मोटरसाइकिल तथा 10 स्कूटी हीरो मोटो कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाई गई हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीमती कला रामचंद्रन को इन सभी दोपहिया वाहन और इनकी चाबियां हीरो मोटो कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा सौंपी गई । इस प्रकार से गुरुग्राम पुलिस को शुक्रवार को प्राप्त हुए कुल 60 दोपहिया वाहनों की बदौलत अब बेहतर तरीके से विभिन्न स्थानों पर विशेष तौर से छोटे बाजार और संकरे रस्तों सहित गलियों में गश्त करने में सहूलियत रहेगी । इतना ही नहीं अपराधिक वारदात होने या घटना की सूचना मिलने पर इस प्रकार के आधुनिक दो पहिया वाहन हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल तथा प्लीजर स्कूटी की मार्फत अपराधियों का पीछा करने सहित बिना देरी किये घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों के लिए पहुंचना और भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!