गुरुग्राम ब्रेकिंग दिल्ली की वायु अगले कुछ दिनों में ‘सिवीयर प्लस’ श्रेणी में होने की आशंका के चलते लिया गया निर्णय ग्रैप की स्टेज -4 के तहत प्रतिबंध और कड़े होंगे, स्टेज -1, 2 व 3 के पहले से लागु प्रतिबंध भी लागु रहेंगे दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, केवल आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के ट्रकों को ही प्रवेश की अनुमति, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक भी कर सकते हैं प्रवेश दिल्ली में डीज़ल चालित माध्यम मालवाहक वाहनों और भारी माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी दिल्ली और साथ लगते एनसीआर के ज़िलों में डीज़ल चालित चार पहिया वाहनों पर भी लगाया गया प्रतिबंध, केवल बीएस-6 वाहनों को दी गई है छूट जिन क्षेत्रों में पीएनजी इन्फ़्रस्ट्रक्चर और आपूर्ति नहीं है, उन औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों के संचालन पर लगा दी गई है रोक, चाहे वे एनसीआर में स्वीकृत ईंधन का ही इस्तेमाल कर रहे हों दूध, डेयरी उत्पाद और जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण और दवा निर्माता उद्योगों को आदेशों को छूट दी गई है, ये उत्पाद बनाने वाली इकाइयां संचालित की जा सकती हैं । Post navigation राव नरबीर और एमएलए जरावता मधु सारवान के प्रचार को पहुंचे आदमपुर उपचुनाव विस्मयकारी असर डालेगा हरियाणा की राजनीति पर