-कमलेश भारतीय

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा न केवल राजनीति में हैं बल्कि लाॅन टेनिस के खिलाड़ी भी हैं । चाहे मुख्यमंत्री भी रहे तब भी जिस भी शहर में रात्रि विश्राम के लिए रुकते थे , वहां भी लाॅन टेनिस या बैडमिंटन खेल कर दिन की शुरूआत करते थे । आदमपुर चुनाव के लिए जोरदार ढंग से प्रचार में जुटे हुए हैं । आज कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष के रूप में प्रसिद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के साथ साथ गुजरात के मोरवी के हृदयविदारक घटना पर श्रद्धांजलि देने प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ आये थे । इस अवसर पर इनके कुछ पुराने साथी प्रो वीरेंद्र , डाॅ के वी सिंह , चंद्रप्रकाश,राव दान सिंह आदि भी मौजूद थे । कुछ समय निकाल कर हमने कुछ सवाल कर लिये !

-क्या उम्र हो गयी आपकी ?
-पचहत्तर का हो गया हूं ।

-फिर भी तरोताजा और सदाबहार कैसे ?
-थोड़ा खान पान तो थोड़ी एक्सरसाइज ।

-क्या आज भी बैडमिंटन खेल कर आये हैं ?
-नहीं । अब मैं सैर कर लेता हूं ।

-एक दिन में कितनी रैलियां संबोधित कर लेते हो ?
-जैसे पार्टी निर्धारित करती है । फिर भी एक दर्जन रैलियां तो हो ही जाती हैं ।

-क्या प्रभाव लगता है आपको ?
-कांग्रेस की जीत निश्चित है ।

-कैसे ?
-लोगों ने अपना मन बना लिया है ।

-आम आदमी पार्टी और इनेलो के बारे में क्या कहेंगे ?
-वोटकाटु पार्टियां हैं दोनों ।

-अरविंद केजरीवाल का हरियाणा में क्या योगदान है ?
-एसवाईएल पर कुछ नहीं किया जबकि यह हरियाणा की जीवन रेखा है ।

-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बर्चुअल रैली के बारे में क्या कहेंगे ?
-इससे कोई मतलब नहीं ।

-ढंढूर सहित पांच गांव मालिकाना हक मांग रहे हैं ?
-सत्ता में आते ही मालिकाना हक दिया जायेगा ।

इसके बाद वे बार एसोसिएशन की बैठक के लिए निकल लिये ।

error: Content is protected !!