—बालसमंद में सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम, दिए आवश्यक निर्देश —सांसद के आने से कार्यकर्ताओं में देखा गया उत्साह, बोले, अब लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं —हर बूथ पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखा प्रधानमंत्री का संबोधन हिसार। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार एवं कई चुनावों में प्रमुख भूमिका निभा चुके करनाल के सांसद संजय भाटिया ने आदमपुर उपचुनाव में एंट्री कर ली है। उनकी एंट्री के साथ ही जीत के प्रति आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है और अब उन्हें लगने लगा है कि निश्चय ही भव्य बिश्नोई व एक लाख वोटों के बीच की दूरी अब ज्यादा नहीं रह गई है। भाजपा सांसद संजय भाटिया रविवार सुबह हलके के सबसे बड़े गांव बालसमंद में पहुंचे। उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने गांव में ही बूथ नंबर 174 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। सांसद संजय भाटिया को पार्टी का प्रमुख रणनीतिकार व राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जा रहा है। करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चुनावों में भी उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके अलावा महत्वपूर्ण अवसरों में पार्टी की ओर से भेजा जाता रहा है और हरियाणा के अधिकतर महत्वपूर्ण चुनावों की कमान उन्हीं के हाथों में रही है। सांसद संजय भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ताओं का हौंसला देखकर वे निश्चित हो गए हैं कि आदमपुर उपचुनाव में हमारी जीत निश्चित है। हम यहां पर पहले दिन से ही जीत का अंतर बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे है और इसके लिए कार्यकर्ता दिन—रात मेहनत कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि आज आदमपुर हलके के सभी 180 बूथों पर प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुना गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने भोडिया बिश्नोइयान के बूथ नंबर 2 पर, विधायक दुड़ाराम ने सदलपुर के बूथ नंबर 26 पर, मंत्री कमलेश ढांडा ने चुली बागड़ियान के बूथ नंबर 39 पर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्द्र मांढी ने चुली खुर्द के बूथ नंबर 43 पर, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दड़ौली के बूथ नंबर 47 पर व विधायक मोहनलाल बड़ोली ने दड़ौली के बूथ नंबर 49 पर, विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने खारा बरवाला के बूथ नंबर 50 पर, मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किशनगढ़ के बूथ नंबर 52 पर, मंत्री कमल गुप्ता ने मंडी आदमपुर के बूथ नंबर 54 पर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बूथ नंबर 58—59 पर, विधायक अभय सिंह यादव ने बूथ नंबर 60 पर, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बूथ नंबर 61 पर, कुलदीप बिश्नोई ने 63, 64 पर, विधायक सुभाष सुधा ने 65—66 पर, मंत्री डा. बनवारी लाल ने आदमपुर गांव के 69 पर, सांसद धर्मबीर ने बूथ नंबर 74 पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुना। प्रदेश सह मीडिया प्रमुख ने बताया कि सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने चिकनवास के बूथ नंबर 84 पर, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने ठसका के बूथ नंबर 86 पर, मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ढंढूर के बूथ नंबर 90 पर, विधायक विनोद भ्याणा ने दुर्जनपुर के बूथ नंबर 102 पर, मेयर गौतम सरदाना ने काजला के बूथ नंबर 105 पर, सांसद नायब सैनी ने सीसवाल के बूथ नंबर 113 पर, पूूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई ने सीसवाल के बूथ नंबर 119 पर, सांसद सुनीता दुग्गल ने जाखोद खेड़ा के बूथ नंबर 143 पर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने मोहब्बतपुर के बूथ नंबर 122 पर, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ढाणी मोहब्बतपुर के बूथ नंबर 125पर, विधायक जगदीश नैयर ने ढाणी मोहब्बपुर के बूथ नंबर 127 पर, विधायक सुधीर सिंगला ने मोडाखेड़ा के बूथ नंबर 128 पर, सांसद डा. डीपी वत्स ने मोडाखेड़ा के बूथ नंबर 130 पर, विधायक निर्मल चौधरी ने बगला गांव के बूथ नंबर 134 पर, विधायक कृष्ण मिड्डा ने काबरेल के बूथ नंबर 137 पर, विधायक लक्ष्मण नापा ने सलेमगढ़ के बूथ नंबर 140 पर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुभाष बराला ने खारिया के बूथ नंबर 148 पर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने डोभी के बूथ नंबर 156 पर, सांसद अरविंद शर्मा ने चौधरीवाली के बूथ नंबर 160 पर, चुनाव प्रभारी एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बांडाहेड़ी के बूथ नंबर 162 पर, सांसद बृजेन्द्र ने सुंडावास के बूथ नंबर 166 पर, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू ने बालसमंद के बूथ नंबर 167 पर, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने बालसमंद के बूथ नंबर 171 पर तथा विधायक घनश्याम सर्राफ ने बुड़ाक के 177 पर बूथ पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुना। इसके अलावा पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर बूथ पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना की। Post navigation बीजेपी को अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के मकसद से चुनाव लड़ रहे वोटकाटुओं से सावधान रहे जनता- हुड्डा चुनावों के समय ही विपक्षी पार्टियों को याद आते हैं दलितों के मुद्दे : डॉ. अशोक तंवर