हमारे बच्चों के स्कूल छीनने वाले हमारे वोट के नहीं हैं हकदार- उदयभान उदयभान की कलम में सैंकड़ों पदाधिकारी नियुक्त करने की ताकत, कुलदीप खुद ब्लॉक अध्यक्ष तक नहीं बन सकते- उदयभान 30 अक्टूबर, हिसारः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा है कि गरीब, किसान, दलित और पिछड़ों के बच्चों से उनके स्कूल छीनने वाले कभी उनके वोट के हकदार नहीं हो सकते। अगर वो लोग सत्ता के अहंकार में हमारे स्कूल और आरक्षण पर प्रहार करेंगे तो हम वोट की चोट से इसका जवाब देंगे। उदयभान आज कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के लिए खारा बरवाला, किशनगढ़, दड़ोली, मोढ़ा खेड़ा, आदमपुर गांव और जवाहर नगर में वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कह कि कुलदीप बिश्नोई किसी के सगे नहीं हैं। उन्होंने अपने फैसलों से सिर्फ आदमपुर ही नहीं बल्कि चौ. भजनलाल और बिश्नोई समाज को भी धोखा दिया है। क्योंकि कुलदीप ने हरेक राजनीतिक फैसला निजी स्वार्थ में लिया। चौ. उदयभान याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी जब विदेश से खूंखार चीते भारत लेकर आए और उनके सामने राजस्थान से हिरण और चीतल मंगवाकर खाने के लिए परोसे गए तो कुलदीप बिश्नोई ने सरकार के विरुद्ध एक भी शब्द नहीं बोला। इतना ही नहीं अपनी राजनीतिक को बचाए रखने के लिए उन्होंने बिश्नोई समाज को गुमराह करने के लिए सरेआम झूठ का सहारा लिया। कुलदीप ने कहा कि चीतों के लिए राजस्थान से मध्यप्रदेश चीतल नहीं भेजे गए हैं। जबकि सच यह है कि चीतल भेजने की बात खुद राजस्थान के वन्य अधिकार कबूल कर रहे हैं। यह बात मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। इतना ही नहीं जब बीजेपी सरकार ने कहा कि मध्यप्रदेश में चीतों के खाने के लिए प्रयाप्त मात्रा में चीतल मौजूद हैं, तब भी कुलदीप ने आवाज उठाने की हिम्मत नहीं की। निजी स्वार्थ में उन्होंने बिश्नोई समाज की शिक्षा को तिलांजलि दे दी। उदयभान ने कहा कि इसी वजह से आज समाज का कोई तबका कुलदीप के साथ नहीं है। कुलदीप ने चौ. भजनलाल की विरासत को भी धूमिल कर दिया। जिस उदयभान पर वो ओछी टिप्पणियां करते हैं, उनकी कलम से पूरे हरियाणा में जिला अध्यक्ष से लेकर अलग-अलग सैंकड़ों पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। लेकिन कुलदीप भाजपा रहकर प्रदेश अध्यक्ष बनना तो दूर, खुद के लिए ब्लॉक अध्यक्ष का पद भी नहीं मांग सकते। Post navigation जब चुनाव मुकाबिल हो तब पुराने वीडियो निकालो भाजपा सरकार अत्याचारी सरकार है – दीपेन्द्र हुड्डा