गुरुग्राम: अखिल भारतीय वैश्य समारोह के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि रविवार 30 अक्टूबर को लेजरवैली मैदान पर होने वाले अन्नकूट महोत्सव के भव्य आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस समारोह के लिए लोगों के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि अन्नकूट का यह महोत्सव निश्चय ही ऐतिहासिक होगा।
आयोजन स्थल पर तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करने के बाद पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम के सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम का यह पहला अवसर होगा जिसमें नया गुरुग्राम कहे जाने वाले डी एल एफ, सुशांत लोक, साऊथ सिटी, सनसिटी, सेक्टर 56, 57, 45, 46, 40, 31, 27, 28 व 30 आदि सहित अन्य कालोनियों के काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होने कहा कि इतने विशाल स्तर पर गुरुग्राम में पहली बार हो रहे अन्नकूट महोत्सव के प्रति लोगों में भारी उत्साह है।

अखिल भारतीय वैश्य समारोह के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल का कहना है कि महोत्सव में पधार रहे उच्च कोटि के संतों के दर्शन और भजन सम्राट कन्हैया मिŸाल मधुर वाणी में श्याम बाबा का गुणगान सुनने की भी लोगों में भारी उत्सुकता है। उन्होने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए सैंकडों स्त्री पुरुष स्वयं सेवक भी आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे।

श्री उमेश अग्रवाल ने बताया के ़इतने बडे़ कार्यक्रम के लिए अन्नकूट का प्रसाद तैयार करने और भोजन में शामिल दाल बाटी चूरमा बनाने के लिए राजस्थान से कारीगर बुलाए गए हैं। उन कारीगरों ने अपना काम शुरु कर दिया है। रविवार सुबह ग्यारह बजे 11सौ ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद एवं खरताल की ध्वनि और हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ के साथ ही प्रसाद एवं भोजन आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव में शामिल होने वाले जन सामान्य से स्वयं भी व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने महोत्सव में शामिल होने वाले जनसमान्य से स्वयं भी व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

error: Content is protected !!