-कमलेश भारतीय यदि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह कहते हैं कि सारे प्रत्याशी कभी न कभी कांग्रेसी थे तो इसमें भी कांग्रेस के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लगता है कि अपने कारयकर्त्ताओं को संभाल कर क्यों नहीं रख पाई ? यह कहना है आप पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह का । वे अपने प्रचार के दौरान बालसमंद मे युवा समर्थक रेणु चहल के आवास पर बातचीत कर रहे थे । इस अवसर पर कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा और सुभाष किरमारा व अन्य समर्थक मौजूद थे । उन्होंने जयप्रकाश के गादड़ी बागड़ी को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बनाये हुए हैं और बाकायदा ‘मैं बागड़ी हूं ‘ पोस्टर अभियान भी चला रखा है । उन्हें लगता है कि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को घेरने का जबरदस्त मौका मिल गया । वैसे इसी बात को इनेलो भी भुनाने की कोशिश कर रही है ।-कांग्रेस छोड़कर आप को ज्वाईन करने का फैसला क्यों किया ? -इसकी नीतियां देखकर । पंजाब व दिल्ली में इसकी सरकारें हैं इन्हीं नीतियों के चलते । हमने भी आदमपुर के विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है और मैं पिछले आठ साल से जनता के हर सुख दुख में साथ हूं ! -कांग्रेस में क्या बुरा लगा जो छोड़कर आ गये ?-गुटबाजी और नेताओं का अपमानसैलजा और अशोक तंवर का अपमान । कांग्रेस बंटी हुई है । -जयप्रकाश के बारे में क्या कहना है ?-पैराशूट से उतरा बाहरी प्रत्याशी ! क्या आदमपुर में कोई नेता नहीं था ? इसके बाद सतेंद्र अपने प्रचार के अगले पड़ाव पर चल दिये । Post navigation आदमपुर के महाभारत में कौन आया , कौन नहीं ,,,,, जैसे सरकारों ने आपको रुलाया , उससे तीन गुणा रुलाना : विप्लव देव