-जिप के लिए 88, पंचायत समिति के लिए 307, सरपंच के लिए 1000 व पंच के लिए 2096 प्रत्याशियों ने किया नामांकन गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। जिला में आगामी पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन जिले से 2077 लोगों ने जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच व पंच पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इससे चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अब 3491 हो चुकी है। शनिवार को इन नामांकनों की छंटनी करने के बाद सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे तक प्रत्याशियों के पास अपने नामांकन वापस उठाने का समय रहेगा। तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न बांट दिए जाएंगे। आठ दिन तक चली इस नामांकन प्रक्रिया के अतिम दिन जिला परिषद चुनाव के लिए 44 नामांकन आए। इसके बाद इनकी कुल संख्या 88 हो गई है। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 125 नामांकन मिलने के बाद कुल प्रत्याशियों की संख्या 307 हो गई है। सरपंच पद के लिए 522 नामांकन भरने के बाद कुल प्रत्याशियों की संख्या 1000 और पंच पद के लिए कुल 1386 नामांकन भरे जाने के बाद इनकी कुल संख्या 2096 हो गई है। इसके बाद जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए नौ नवंबर और पंच और सरपंच के लिए बारह नवंबर को मतदान होगा। ये हैं दावेदार:जिले के 10 वार्डों में जिला परिषद के चुनाव में भाग लेने के लिए कुल 88 प्रत्याशियों से 39 महिलाएं और 49 पुरुष हैं।जिले के चार ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए कुल 307 प्रत्याशियों में से 129 महिलाएं और 178 पुरुष हैं। सरपंच पद की बात करें तो जिले की 157 ग्राम पंचायतों पर चुनाव हो रहा है। इन पर अब तक 1000 प्रत्याशियों में से 461 महिलाएं और 539 पुरुष हैं। वहीं, 2096 पंचों में से 956 महिलाएं और 1140 पुरुष हैं। Post navigation दौड़ती कार पर आतिशबाजी, अब पुलिस की मेहमान नवाजी पुलिस शहीदों के सम्मान में स्कूल के बच्चों को कराया नेशनल पुलिस म्यूजियम का दौरा….