26 अक्टूबर (बुधवार) को गांव पीरावाली, ढ़डूर और चिकनवास में रोड शो करेंगे आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचेंगे आदमपुर आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी शिक्षा का मुद्दा आदमपुर उपचुनाव में अहम : अनुराग ढांडा आदमपुर के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में कुलदीप बिश्नोई जिम्मेदार : उमेश शर्मा किसान और मजदूरों के परिवार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ : उमेश शर्मा 26 हजार 537 बच्चों की शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा सर्वे हिसार, 25 अक्टूबर- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को आदमपुर में आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के लिए प्रचार के लिए पहुंचेंगे। वे क्षेत्र के तीन गांव में रोड शो के बाद जनसभा की संबोधित करेंगे। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गांव पीरावाली, ढ़डूर और चिकनवास में रोड शो करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर आदमपुर के निवासियों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अलग अलग दिन प्रचार के लिए पहुंचेंगे। शिक्षा संवाद यात्रा के इंचार्ज उमेश शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की निष्क्रियता के कारण आदमपुर की शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है। शिक्षा संवाद यात्रा के दौरान उन्होंने हल्के के 52 गांवों के दौरे के बाद 26 हजार 537 बच्चों के चिंताजनक आंकड़े रखे। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदमपुर के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही थी तो कुलदीप बिश्नोई कहां थे ? उन्होंने कहा कि पांचवीं और छठी के बच्चे पहली और दूसरी कक्षा की पुस्तकें पढ़ने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण आदमपुर के गांव नशे के गढ़ बनते जा रहे हैं। आप नेता उमेश शर्मा ने कहा कि चुनावों में शिक्षा अहम मुद्दा है। आदमपुर की जनता भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूल ड्रॉपआउट्स की संख्या काफी बढ़ गई है। लोग सरकारी स्कूलों के गिरते स्तर और प्राइवेट की बढ़ती फीस के कारण अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे हैं। इसलिए बच्चे बीच में ही अपनी शिक्षा छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद यात्रा में हुए सर्वे के दौरान 80 से 90 फीसदी छोटे किसान और मजदूर परिवार अपने बच्चों की पढ़ाने के लिए स्कूल फीस भरने में असमर्थ हैं। उमेश शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने पिछले 24 सालों में आदमपुर की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसान परिवार सरकारी स्कूल के बंद होने और शिक्षा के गिरते स्तर के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। Post navigation आदमपुर के राम-रामी कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने और मजबूत किया कांग्रेस का हौसला इस बार सकारात्मक बदलाव के लिये आदमपुर की जनता है तैयार – दीपेन्द्र हुड्डा