पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम, फिर होगा आंदोलन भारत सारथी/कौशिक नारनौल। महेंद्रगढ़ के गांव बुचौली में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 55 हजार नकदी चोरी के मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाना में नाराजगी भरा प्रदर्शन किया ।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को ग्रामीणों ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है । अगर 3 दिन तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसके बाद ग्रामीण धरना व प्रदर्शन करेंगे। चोरी की घटना को लेकर शनिवार दोपहर बाद गांव में बुचौली के ग्रामीण महिलाओं सहित पुलिस थाने में पहुंचे। वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जताई और मुंशी को एसएचओ के नाम एक मांग पत्र सौंपा। पुलिस से आश्वासन मिला कि दीपावली के त्यौहार के बाद कार्रवाई की जाएगी जिस पर वहां उपस्थित ग्रामीण भड़क गए। बुचौली के ग्रामीणों के साथ पहुंची महिलाओं ने बताया कि शनिवार को एसएचओ महेंद्रगढ़ से मिलने के लिए आए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। 3 दिन का समय बीत गया लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा और नया हमारे सामान की फॉरेंसिक रिपोर्ट हुई । थाने में पहुंचकर हमें पता लगा कि थाने में पुलिस फोर्स नहीं है । स्वयं एसएचओ बाहर गया हुआ है। हमें यहां पुलिस की तरफ से 3 दिन का समय दिया गया। 3 दिन में आप की कार्रवाई की जाएगी ।इस पर ग्रामीणों ने कहा कि हम आपको 3 दिन का समय देते हैं । अगर 3 दिन के तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर हम धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी पुलिस व प्रशासन की होगी। आपको बता दें कि गांव बुचौली निवासी मामन राम के घर 19 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। चोरों ने उनके सोने वाले कमरे में कोई नशीली स्प्रे की। जिससे वह बेहोश हो गए। उनको पता ही नहीं चला कि उनके घर में कब चोर घुसे और कब सामान ले गए। पीड़ित ने बताया कि लगभग 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 55 हजार नगद चोरी हो गई। कमरे के लगे ताले को खोला है और चोरों ने दरवाजे के लगे कुंदे को भी काटा है। चोर मकान के उतरी द्वार से अंदर मकान में दाखिल हुए और वारदात के बाद पशुओं वाले दरवाजे से बाहर निकले। Post navigation रेवाड़ी रोड स्थित यूनियन बैंक के बूथ पर दिनदहाड़े वारदात नारनौल में हड़ताली कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन