‘मान साहब को उनके अधिकारियों ने गलत किताब पड़ा दी, बैठक नहर के रास्ते को लेकर थी, मगर वह रोना रोते रहे पानी का’ किसको कितना पानी देना उसके लिए ट्रिब्यूनल बना हुआ है, पंजाब कौन होता है पानी रोकने वाला : अनिल विज पंजाब सरकार ने जमीन डी-नोटिफाई कर ‘ब्रीच ऑफ ट्रस्ट’ किया, उन्हें इसका कोई अधिकार नहीं : विज अम्बाला, 15 अक्तूबर। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने एसवाईएल को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बेनतीजा रही बैठक पर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहिब को उनके अधिकारियों ने गलत किताब पड़ा दी है। यह मीटिंग होनी थी नहर को बनाने के लिए रास्ते के लिए, मगर पंजाब रोना रो रहे हैं पानी का, कि हमारे पास एक बूंद पानी नहीं। उन्होंने कहा कि वह कौन होते हैं पानी रोकना वाले, क्या वह पानी को पैदा कर रहे हैं, पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है और हिमाचल प्रदेश से किसको कितना पानी देना है उसके लिए ट्रिब्यूनल बना हुआ है। मंत्री विज ने कहा कि ट्रिब्यूनल जितना पानी हमें देगा हम ले लेंगे। मगर, वार्ता रास्ते को लेकर थी, उस पानी को हरियाणा तक लाने की जिसका नाम एसवाईएल है। यदि एसवाईएल से इनको कोई तकलीफ होती है तो उसका यह कोई और नाम रख लें, मगर हमें रास्ता चाहिए, हमने भी तुम्हें रास्ते दे रखे हैं और रास्ते को बंद का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। गृह मंत्री विज ने कहा कि दूसरी बात जो पंजाब सरकार ने कहा कि हमने तो जमीन ही डी-नोटिफाई कर दी, यह ‘ब्रीच ऑफ ट्रस्ट है’, वो हमारी जमीन थी और हमने उसके लिए पैसे दिए हुए है और उसे डि-नोटिफाई करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। वो जमीन वापस हमें दिलाई जाए और अच्छा यही है कि वह हमें रास्ता द दें क्योंकि हम रास्ता मांग रहे हैं और रास्तों की लड़ाई अच्छी नहीं होती। गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल इनका सभी का मास्टरमाइंड है और जो पन्ना केजरीवाल ने पढ़ाकर भेजा होगा वहीं मान साहब ने पढ़ दिया और कोई अपना दिमाग तो इस्तेमाल कर ही नहीं सकता। सभी प्रदेशों में कांग्रेस की पिटाई हो रही, मगर कांग्रेस को समझ नहीं आ रही : अनिल विज राहुल गांधी के पानी की टंकी पर चढ़ तिरंगा फराने के सवाल पर मंत्री विज ने कहा कि यह अच्छी बात है और हम कहते हैं कि वह देश की सभी टंकियों पर तिरंग लहराए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं उसका अच्छी तरह से कांग्रेस को जवाब मिल रहा है और सभी प्रदेशों में कांग्रेस की पिटाई हो रही है। मगर कांग्रेस को यह समझ नहीं आ रही है। Post navigation “आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक में बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित होगा इतिहास’’- गृह मंत्री अनिल विज ‘’भंगड़े और गिद्दे पड़ते रहे, ऐसा खुशहाल व हंसता-खेलता हरियाणा मैं चाहता हूं’’ : गृह मंत्री अनिल विज