• सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सरकारी आवास पर वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा• दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और हरियाणा के हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलाया चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। आदमपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई है। आज सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आदमपुर से आम आदमी पार्टी छोड़कर बाबूलाल शर्मा (विधानसभा अध्यक्ष), अमनदीप टांडी बिश्नोई (प्रवक्ता), कुणाल ग्रोवर(उपाध्यक्ष), स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक चौ. नेतराम के पौत्र होशियार सिंह (उपाध्यक्ष), अरुण कुमार (मण्डल अध्यक्ष), जय भगवान स्वामी (मण्डल अध्यक्ष), अमर सिंह (सचिव), गाँव चूली बागड़ियाँ से सुनील पूनिया (संयोजक), विकास कौशिक समेत गाँव जाखोद के कृष्ण कुमार सावंत, गाँव खैरम्पुर से सोनू कुमार, अजय सिला, गाँव भाणा से ओम प्रकाश, रोहताश स्वामी, मांगेराम कस्वां, चूली कलाँ से कुलदीप सिंह आदि वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और हरियाणा के हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलाया। आम आदमी पार्टी को आज अलविदा कहने वाले पदाधिकारियों का कहना था कि यह पार्टी सिर्फ नाम की आम आदमी पार्टी है, जब टिकट की बारी आती है तो वो सिर्फ खास आदमी को ही टिकट देती है। यानी जिसकी जेब गर्म हो उसको ही टिकट मिलता है। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी से मोहभंग का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं कर सकती। एसवाईएल के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में कहा कि हमारे पास ज्यादा पानी नहीं है, हम हरियाणा को पानी नहीं दे सकते और दिल्ली में जाकर कहते हैं कि हरियाणा से दिल्ली को ज्यादा पानी मिलना चाहिए। इससे स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी लगातार हरियाणा के हितों के खिलाफ काम कर रही है। जबकि, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी की तरफ पूरा प्रदेश आज उम्मीद से देख रहा है। अब इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ही भाजपा-जजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार से हरियाणा को छुटकारा दिला सकती है। Post navigation कुरड़ा राम नंबरदार ने कांग्रेस को अलविदा कर इनेलो का दामन थामा दिव्यांशु बुद्धिराजा बने मलिक्कार्जुन खड़गे के हरियाणा से पोलिंग एजेंट