अभय सिंह चौटाला ने नंबरदार को आदमपुर उप-चुनाव के लिए इनेलो का उम्मीदवार भी घोषित किया नंबरदार ने हमेशा राजनीति से ऊपर उठ कर लोगों के बीच रह कर किसानों की लड़ाई लड़ी और गऱीबों का सहारा बन उन्हें न्याय दिलवाने का काम किया उप-चुनाव में मुकाबला सिर्फ इनेलो और भाजपा का है: अभय सिंह चौटाला किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों के आग्रह पर और ऐलनाबाद के लोगों से पूछकर इस्तीफा दिया था लेकिन कुलदीप ने इस्तीफा ईडी और इनकम टैक्स के डर से दिया है जो सीधा आदमपुर की जनता के साथ विश्वासघात किया है भाजपा का उम्मीदवार विदेश में रहता है और यहां सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए ही आदमपुर आता है भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस का एजेंट है इसलिए कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार को टिकट दे कर भाजपा का साथ दिया है और आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है यह वही जय प्रकाश है जिसने भूपेंद्र हुड्डा के कहने से राज्य सभा चुनाव में भाजपा के सुभाष चन्द्रा को जिताने के लिए स्याही बदली थी चंडीगढ़, 13 अक्टूबर: वीरवार को हिसार के देवी लाल सदन में कुरड़ा राम नंबरदार ने कांग्रेस को अलविदा कह कर इनेलो का दामन थाम लिया। प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पगड़ी और पार्टी का पटका पहना कर उन्हें विधिवत रूप से इनेलो में शामिल किया। इसी मौके पर अभय सिंह चौटाला ने उन्हें आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो का उम्मीदवार भी घोषित किया और दावा किया कि आदमपुर की जनता इनेलो उम्मीदवार को भारी मतों से जिताएगी। कुरड़ा राम नंबरदार 40 साल कांग्रेस में रहे और जिला और प्रदेश संगठन सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्ष 2000 में उन्होंने हविपा से आदमपुर विधान सभा चुनाव भी लड़ा। कुरड़ा राम नंबरदार ने बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 13 महीने लंबी लड़ाई लड़ी और किसान आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। आदमपुर हलके में पानी का बहुत अभाव था और पानी के लिए इन्होंने लगातार संघर्ष किया और संघर्ष समिति के प्रधान चुने गए। इन्हीं के संघर्ष की वजह से आदमपुर हलके के इन गावों को आज पानी मिलना शुरू हुआ। उसके बाद आदमपुर और नलवा हलके के किसानों की फसल खऱाब हो गई थी उन किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए भी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मुआवज़ा दिलवाया। नंबरदार ने हमेशा राजनीति से ऊपर उठ कर लोगों के बीच रह कर किसानों की लड़ाई लड़ी और गरीबों का सहारा बन उन्हें न्याय दिलवाने का काम किया। नंबरदार ने कहा कि उन्होंने स्व. ताऊ देवी लाल की नीतियों में आस्था जताते हुए किसान हितैषी पार्टी इनेलो में शामिल होने का निर्णय लिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने आदमपुर हलके के स्थानीय व्यक्ति को चुनाव उम्मीदवार बनाया है और आदमपुर के स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हम कुलदीप बिश्नोई और उनका परिवार लंबे समय से आदमपुर के विधायक रहे हैं और उनके पिता 13 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, उसके बावजूद आज हलके में पानी की समस्या क्यों है? सडक़ों और स्कूलों का बुरा हाल क्यों है? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों के आग्रह पर और ऐलनाबाद के लोगों से पूछकर इस्तीफा दिया था लेकिन कुलदीप ने इस्तीफा ईडी और इनकम टैक्स के डर से दिया है जो सीधा आदमपुर की जनता के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा का उम्मीदवार विदेश में रहता है और यहां सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए ही आदमपुर आता है। हमने पहले ही कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस का एजेंट है इसलिए कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार को टिकट दे कर भाजपा का साथ दिया है और आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है। यह वही जय प्रकाश है जिसने भूपेंद्र हुड्डा के कहने से राज्य सभा चुनाव में भाजपा के सुभाष चन्द्रा को जिताने के लिए स्याही बदली थी। कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश ने बागड़ी लोगों के खिलाफ लठ उठाने जैसी बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग कर आदमपुर की जनता का अपमान किया है और अब इन्हीं बागड़ी लोगों से वोट मांगने आ गया है। आदमपुर हलके के लोग बहुत समझदार हैं और कांग्रेस की जमानत जब्त करवाएंगे। उप-चुनाव में मुकाबला सिर्फ इनेलो और भाजपा में है। Post navigation हरियाणा के 9 जिलों में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुलाई अहम बैठक कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में मची भगदड़