इनेलो में शामिल होने के बाद बनाया उम्मीदवार
बागड़ी और गादड़ी को लात मारो यह खुद वोट दे देंगे: जयप्रकाश कथन

भारत सारथी

हिसार। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुरड़ाराम नम्बरदार ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं ऐसी पार्टी ज्वाइन कर लूंगा जो किसानों की हितेषी है जिसने हमेशा किसानों की आवाज उठाई है।

उल्लेखनीय है कि कुरड़ाराम नंबरदार ने वर्ष 2000 के आम विधानसभा चुनाव में आदमपुर से हरियाणा विकास पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था। इनेलो में शामिल होने के बाद अभय सिंह चौटाला ने उनके प्रत्याशी होने की घोषणा कर दी।

नंबरदार ने कहा कि 40 साल पहले जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती थी आज वह कांग्रेस नहीं रही। कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा दो ही नाम बचे हैं। कांग्रेस ने आदमपुर हलके की भावनाओं के साथ अन्याय किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे कुलदीप बिश्नोई ईडी के दबाव में भाजपा में गए हैं वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं। हुड्डा ने ईडी के डर से ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्याशी बना दिया जो हकदारी नहीं है। आदमपुर हलके की पंचायत की मांग की कि आदमपुर हलके के ही किसी व्यक्ति को टिकट दी जाए लेकिन हुड्डा ने बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस प्रत्याशी बना दिया।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहता था मैं चाहता था कांग्रेस आगे बढ़े लेकिन मुझे मजबूर किया गया। कॉन्ग्रेस आज अपने आप खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे कांग्रेस टिकट नहीं देती लेकिन मैं चाहता था, कांग्रेस हलके के किसी पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दी जाती मैं उसकी जी जान से मदद करते। कांग्रेस ने बाहरी कैंडिडेट को टिकट देकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस में कोई आदमपुर से कार्यकर्ता ही नहीं है, जिसे आदमपुर उपचुनाव में उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई तो व्यापारी है लेकिन कांग्रेस ने भी आदमपुर की हलका का अपमान किया है।

भाजपा की तरफ से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भंव्य बिश्नोई को टिकट दिया गया है कांग्रेस की तरफ से जयप्रकाश उम्मीदवार बनाए गए। वहीं आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र सिंह को टिकट दिया है।

हिसार में इनेलो की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अभय चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस से नाराज कुरडाराम इनेलो में शामिल हो गए हैं और इनकी मौजूदगी में ही कूरड़ाराम ने इनेलो का दामन थामा।

हरियाणा कांग्रेस ने जयप्रकाश को आदमपुर उपचुनाव में बुधवार घोषित किया है इसके बाद से ही आदमपुर में कांग्रेसी में बगावत शुरू हो गई। पार्टी के पूर्व संगठन सचिव कुरड़ाराम नंबरदार ने कैंडिडेट का विरोध किया और पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। वे पिछले 40 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े थे इसके बाद वह इनेलो में शामिल हो गए जिसके बाद उन्हें टिकट दे दी।

कुरडाराम नंबरदार ने कहा कि कांग्रेस ने आदमपुर के साथ अन्याय किया है। पहले कुलदीप आदमपुर से अन्याय करता था। कांग्रेस ने अब उससे भी बढ़कर काम किया है। ऐसे आदमी को टिकट दे दी जिसे बराबर का वोट आदमपुर वालों ने दिया। जयप्रकाश का कहना है कि बागड़ी और गादड़ी को लात मारो यह खुद वोट दे देंगे। कांग्रेस ने एक ऐसे उम्मीदवार को उतार दिया जो कुलदीप से भी घटिया है।

error: Content is protected !!