यमुनानगर, कैथल, झज्जर, जींद, महेंद्रगढ़, पानीपत, भिवानी और नूंह के 37 उम्मीदवारों की घोषणा

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर – आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनावों के लिए कमर कस ली है। बुधवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में यमुनानगर, झज्जर, कैथल, जींद, महेंद्रगढ़,पानीपत, भिवानी और नूंह के 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने पहली सूची जारी की है। यमुनानगर वार्ड नंबर एक से सतपाल सिंह, वार्ड दो नेहा रानी, वार्ड चार से कुलजीत कौर, वार्ड पांच दिलीप सिंह जुडा, वार्ड छह लखविंदर सिंह, वार्ड सात हरकीरत कौर, वार्ड आठ से परमप्रीत सिंह, वार्ड नौ से अकांक्षा, वार्ड नंबर दस से जगमाल सिंह, वार्ड ग्यारह से ऊषा रानी, वार्ड बारह से रेखा, वार्ड तेरह असलम खान, वार्ड पंद्रह से जिया लाल, वार्ड सत्रह से रवि भूषण, वार्ड अठारह से नीलम कुमारी, झज्जर वार्ड नौ से पूजा, वार्ड सत्रह से रमेश चंद्र, कैथल वार्ड नौ से युद्धवीर वालिया, वार्ड तेरह से कृष्ण कुमार, वार्ड पंद्रह से विरेंद्र शयोकंद, वार्ड अठारह से कुलदीप सिंह, वार्ड 20 से पूनम रानी, वार्ड 21 से सूरज कल्याण को प्रत्याशी बनाया गया है।

जींद वार्ड 10 से अनिल कुमार, ग्यारह से मुकेश देवी को बनाया प्रत्याशी

जींद वार्ड दस से अनिल कुमार, वार्ड ग्यारह से मुकेश देवी, वार्ड 17 से विजय कुमार उर्फ विजय शामलों, वार्ड 25 से संदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।

नूंह वार्ड 15, 17 और 24 के प्रत्याशियों की घोषणा

नूंह के वार्ड पंद्रह से नासिर हुसैन, सत्रह से खालिद, चौबीस से शबाना को प्रत्याशी बनाया गया है।

महेंद्रगढ़ से वार्ड-10, 12 और 15 के प्रत्याशियों की घोषणा
महेंद्रगढ़ से वार्ड दस से धर्मेंद्र, वार्ड 12 से सुनील कुमार और वार्ड पंद्रह से हरी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

भिवानी के वार्ड दस और अठारह से प्रत्याशियों की घोषणा

भिवानी वार्ड दस से रामतिलक और वार्ड अठारह से राज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पानीपत के वार्ड तीन से मुकेश देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।

error: Content is protected !!