– भारतीय जनता पार्टी की पूरी ताकत इस चुनाव में भव्य के साथ: धनखड़– गठबंधन पूरी तरह से मिलकर लड़ेगा आदमपुर उपचुनाव: निशान सिंह चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने बुधवार को भाजपा-जजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकार्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि जजपा इस चुनाव में साथ रहने वाली है और कदम से कदम मिलाकर भव्य के साथ चलेगी। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मनोहर सरकार के काम से भव्य की जीत भी भव्य ही होगी। इस मौके पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि हम मिलकर सरकार चला रहे हैं। गठबंधन पूरी तरह से मिलकर चुनाव लड़ेगा। नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा चुनाव प्रभारी जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सांसद डीपी वत्स, विधायक दूड़ाराम, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भव्य बिश्नोई का फार्म भरा गया है। आदमपुर की जनता का पूरा आशीर्वाद इस नौजवान के साथ है। भारतीय जनता पार्टी की पूरी ताकत इस चुनाव में भव्य के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के काम के आधार पर जनता भव्य को विजयी बनाएगी। धनखड़ ने कहा कि बिश्नोई परिवार का भी हलके में अपना पुराना प्रभाव है इसलिए मुझे लगता है कि कि जैसा भव्य का नाम है उतनी ही भव्य और शानदार जीत होगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव अच्छे वातावरण में संपन्न होगा और भव्य की रिकार्डतोड़ जीत इस चुनाव में होने वाली है। गठबंधन के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि जजपा इस चुनाव में साथ रहने वाली है और कदम से कदम मिलाकर भव्य बिश्नोई के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि जैसे पहले चुनावों में हम साथ रहे हैं वैसे ही अब रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दोनों प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है इसलिए गठबंधन में सबकुछ ठीक है और सही है। हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम इस उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेंगे। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के पिता एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जजपा-भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही है और हम काफी मार्जिन से चुनाव जीतेंगे। आम आदमी पार्टी के सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि उनको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के पास ना नीयत है और ना ही नीति वे सिर्फ समाज में विष फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी की नीतियां और मनोहर लाल सरकार के काम तथा अपने परिवार का इतिहास को लेकर जनता के बीच जाएंगे। कुलदीप ने कहा कि आदमपुर हलके में पौने तीन करोड़ के विकास कार्य कराए जा चुके हैं और अभी 530 करोड़ के विकास कार्य पाइप लाइन में हैं। Post navigation आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की आदमपुर उपचुनाव: भाजपा ने जारी की 35 स्टार प्रचारकों की लिस्ट