चण्डीगढ, 12 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने प्रदेश की 100 करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से आज विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त किये। श्री कौशल आज यहां 100 करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं की निगरानी के लिए क्षमता निर्माण को लेकर आयोजित कार्यशाला से पूर्व हुई सभी नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री कौशल ने कहा कि हर विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही 100 करोड रुपये से अधिक की परियोजना पर नियुक्त किये गये यह नोडल अधिकारी उस परियोजना के लिए एकल संपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे जो कि किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन के लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि हर परियोजना में नोडल अधिकारी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए वे अपना कार्य समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से हर परियोजना तेज गति से पूरी की जा सकती है अतः यदि किसी भी विभाग में एक से अधिक नोडल अधिकारी हैं तो वे आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सुनियोजित रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारियों को समय से सारी जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए एक वाट्स ऐप ग्रुप बनाने के लिए भी कहा ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विलंबित संचार की स्थिति से बचा जा सके और सभी नोडल जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज यादव तथा बिजली विभाग के सचिव श्री मोहम्मद शाईन के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण (बी एंड आर), गृह, सहकारिता, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, कृषि और किसान कल्याण, उद्योग और वाणिज्य, खेल और युवा मामले, पशुपालन और डेयरी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation पंचायती राज चुनाव की आदर्श आचार संहिता में चुनाव से जुड़े सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रहेगी रोक- धनपत सिंह आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की