9 अवैध असले समेत अवैध हथियार बनाने का सामान तथा मोटरसाइकिल बरामद चंडीगढ़, 7 अक्टूबर – हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से अवैध हथियारों को बनाकर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 अवैध हथियारों समेत अवैध हथियार बनाने का समान सहित एक मोटरसाईकिल बरामद की है I हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल मजीद निवासी कठोल राजस्थान के रूप मे हुई है I सीआईए नूहँ को गुप्त सूचना मिली की अब्दुल गफ्फार निवासी कठोल राजस्थान अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर खेडली नानू से जमालगढ़ वाले रास्ते होते हुए पुन्हाना में अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए जाएगा । पुलिस की टीम ने जमालगढ़ गांव से खेडली नानू के रास्ता पर नाकाबंदी करके आरोपी को मोटरसाइकिल सहित काबू किया जिसके पिट्ठू बैग से 5 अवैध देशी कट्टे बरामद हुये । आरोपी से गहनता से पूछताछ पश्चात करने पर गांव झुप्पा (उत्तर प्रदेश) में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया तथा फैक्टरी से एक अवैध देशी कट्टा, एक अवैध देशी पौना, एक अवैध देशी पिस्टल, एक अवैध अधूरा बना हुआ देशी कट्टा व अवैध असला बनाने का सामान भी बरामद किया । पुलिस पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वह और कहां-कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करता है । आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है ताकि अवैध हथियार सप्लाई के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर इसमे शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके I Post navigation शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो पंचायती राज चुनाव – धनपत सिंह सामाजिक समरसता के प्रेरक बने मनोहर लाल