चंडीगढ़, 6 अक्टूबर- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हिसार जिले में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के एक (पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक) वीएलडीए को 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार कर्मी की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने शिकायतकर्ता का पशु ऋण स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

ग्राम लांधडी, तहसील अग्रोहा निवासी शिकायतकर्ता जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और इस संबंध में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!