आज का विषय- सेक्सटॉर्शन ( sextortion ) गुरुग्राम, 6अक्टूबर 2022 – आप अगर इंटरनेट सर्फिंग सावधानी से नहीं करते हैं तो नए दौर के अपराध का शिकार बन सकते हैं. इसे कहते हैं सेक्सटॉर्शन. यह साइबर ठगों का बुना ऐसा जाल है, जिसमें फंसकर लोग खुद ही उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई दे देते हैं. हरियाणा प्रदेश समेत देशभर में इसके मामले बढ़े हैं. इसमें कई हाईप्रोफाइल लोगों को भी शिकार बनाया गया है. इस प्रकार का अपराध व्हाट्सएप के माध्यम से अनजान नंबर से अधिकतर रात्रि के समय कॉल करके किया जाता है। जिसमें एक महिला वीडियो कॉल के माध्यम से आप से जुड़ती है तथा बात करते समय अपने कपड़े निकालती है और वीडियो के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके आपका चेहरा तथा निर्वस्त्र महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है जिसे आपको ही भेज कर डराया जाता है कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा तथा आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को भी भेज दिया जाएगा। इस प्रकार डराकर आप से धनराशि की मांग की जाती है तथा उसे ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया जाता है। आमजन से अपील है कि अनजान नंबरों से आ रही वीडियो कॉल पर सतर्कता से ही संपर्क स्थापित करें तथा अगर आप इस प्रकार की किसी वीडियो कॉल का शिकार हो जाते हैं तो घबराएं नहीं ना ही किसी प्रकार की धनराशि ट्रांसफर करें मामले को तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाएं तथा 1930 पर कॉल करके तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं। साइबर ठग केवल आपको डराने का प्रयास करते हैं इस प्रकार की वीडियो को अधिकतर मामलों में किसी को नहीं भेजा जाता केवल धनराशि ही ट्रांसफर कराई जाती है। अतः किसी भी सूरत में कोई भी धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर ना करें। Post navigation गुरुग्राम सहित एनसीटी दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप का प्रथम चरण तत्काल प्रभाव से लागू टूटी सड़कों, ओवरफ्लो सीवरेज को विधायक सुधीर सिंगला ने तुरंत सही करने के दिए आदेश