
आदमपुर में आज धन्यवादी सभा बुलाई
बहन को भाजपा की टिकट की दावेदारी ठोकेंगे
हिसार -आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सोनाली फोगाट का परिवार धन्यवादी सभा के माध्यम से आज अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा। सोनाली का परिवार पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है। इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए वह आदमपुर से भाजपा की टिकट पर दावेदारी ठोकेंगे। फिलहाल टिकट की दौड़ में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई सबसे आगे हैं।
आदमपुर में धन्यवादी सभा का पोस्टर भी भाजपा से टिकट की दावेदारी की तरफ इशारा कर रहा है। जिसमें निवेदक के तौर पर समस्त भाजपा परिवार, हल्का आदमपुर लिखा गया है। इस धन्यवादी सभा में सोनाली फोगाट का स्लोगन अंकित किया गया है कि मैं रहूं या ना रहूं, मेरे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कभी नहीं होगी।