15 वे वित्त आयोग के तहत जिला परिषद को जारी की गई राशि

रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न गांव में विकास कार्यों के लिए करीब 5 करोड रुपए की राशि जारी की गई है। इन विकास कार्यों में गांव के रास्ते का निर्माण ,पीने के पानी व बरसाती पानी निकासी सहित सैनिटेशन के कार्य भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों से विभिन्न गांव में जन सुविधाओं को बढ़ाने के कार्य में गति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत रेवाड़ी जिला परिषद को यह राशि विकास कार्यों के लिए जारी की गई है। जिला परिषद को यह राशि टाइड वर्क के तहत गांव के रास्तो के लिए करीब 2 करोड रुपए, टाइड वर्ग में पीने के पानी में बरसाती पानी नाली निर्माण के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। टाइड वर्क में सैनिटेशन कार्य के लिए करीब डेढ़ करोड रुपए की राशि जारी की गई है। विकास कार्यों के लिए यह राशि करीब 90 गांव के लिए जारी की गई है जिनमें विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किए जाएंगे। विकास कार्यों से गांव में जन सुविधाओं की बढ़ोतरी कर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाएगा।

error: Content is protected !!