– डीसी ने आर्ट फैस्ट के आयोजन को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, जिम्मेदारी सौंपी– वर्कशॉप, आर्ट गैलरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे आकर्षण का केंद्र गुरूग्राम, 03 अक्तुबर। जिला में कला एवं संस्कृति को बढावा देने के लिए कार्य कर रही कलाग्राम सोसायटी इस महीने 12 से 16 अक्तुबर तक ‘आर्ट फैस्ट‘ आयोजित करने जा रही है। यह फैस्ट कार निर्माता कंपनी हुंडई के सहयोग से सैक्टर-29 के ओपन एयर एम्फी थियेटर में लगाया जाएगा। आर्ट फैस्ट के आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। कलाग्राम सोसायटी से बैठक में पहुंची शिखा ने बताया कि 12 अक्तुबर से पांच दिन तक गुरूग्राम में कला व संस्कृति की धूम रहेगी। इस आर्ट फैस्ट में वर्कशॉप के साथ विभिन्न राज्यों के कलाकारों की कलाकृतियों की एक भव्य आर्ट गैलरी भी लगाई जाएगी। पांचो दिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, यानि कि पांच दिन तक सेक्टर-29 के ओपन एयर एम्फी थिएटर में फुल मनोरंजन का प्रबंध होगा और सबसे बड़ी बात है कि इसमें दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। उपायुक्त श्री यादव ने इस आर्ट फैस्ट के आयोजन के लिए नगराधीश अनु श्योकंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी फैस्ट की तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी। नगर निगम के अधिकारियों को एम्फी थिएटर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा बिजली निगम के अधिकारियों को वहां पर रोशनी आदि का दायित्व दिया गया है। कार्यक्रम को देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था गुरूग्राम पुलिस तथा सिविल डिफेंस वालेंटियरों की देखरेख में होगी ताकि किसी को भी इस कार्य मंे कठिनाई ना हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, नगराधीश अनु श्योकंद, हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के एडीशनल सीईओ गौरव सिंह, सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रमेश गर्ग, संगीत प्राध्यापक लोकेश शर्मा भी उपस्थित थे। Post navigation जंगल सफारी में गुरूग्राम जिला का 6 हजार एकड़ रकबा आएगा फरीदाबाद के बाद गुरूग्राम एयरफोर्स के दायरे में लगी पंबादीयों को ले उपायुक्त गुरूग्राम से मिले विधायक नीरज शर्मा