पंजाबी बिरादरी संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में निःशुल्क शिक्षा का मिला बच्चों को उपहार, 9वीं से 12वीं मुफ्त कोचिंग

पंजाबी बिरादरी महा संगठन, आर्य समाज सेक्टर 7, एक्सटेंशन और रामानुजम शिक्षण संस्थान के संयुक्त प्रयास से 9वीं से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा केंद्र स्थापित
शिक्षा के व्यापक प्रसार के लिए पंजाबी बिरादरी महासंगठन प्रतिबद्ध : बोधराज सीकरी
शिक्षित समाज ही राष्ट्र सेवा में अग्रणी : बोधराज सीकरी
निःशुल्क कोचिंग सेंटर सेवा से शिक्षा प्रसार कर रहा पंजाबी बिरादरी महा संगठन

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन, आर्य समाज सेक्टर 7, एक्सटेंशन और रामानुजम शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर को आर्य समाज सेक्टर 7 एक्सटेंशन में आयोजित 25 वे रजत जयंती स्थापना दिवस को बड़े भव्य रुप से मनाया गया। सर्वप्रथम आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक महान स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को कोटि-कोटि नमन किया गया।

भजन उपदेशक आचार्य संदीप आर्य ने अपने मधुर भजनों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी आर्य समाज के प्रांगण में सेवा भारती व पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में अभावग्रस्त परिवार के बच्चों को शिक्षित करने का रामानुजम शिक्षण संस्थान जिसमें नौवीं से बारहवीं तक निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया। इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी, वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश कथूरिया व आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान कन्हैया लाल आर्य, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान अशोक आर्य, सेवा भारती व आर्य समाज सेक्टर 7 एक्सटेंशन के सभी अधिकारी गणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया।

बोधराज सीकरी ने सम्बोधन में संदेश दिया कि “शिक्षित समाज ही राष्ट्र सेवा में अग्रणी हो सकता है।” साथ ही लोगों से आह्वान किया कि ‘आओ मिल कर समाज को शिक्षित करें।’

कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में विशेष महत्व है। हम सभी को ये प्रयास करना चाहिए कि कोई भी वर्ग, कोई भी जन आर्थिक कारणों से शिक्षा के वरदान से वंचित ना रहे।

साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, दयानंद सरस्वती व देश की महान विभूतियों के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

इस भव्य समारोह में गणेश दास, शांतिलाल बजाज, लक्ष्मण दास खत्री, अमीरचंद श्रीधर आर्य समाज के प्रधान, धर्मेंद्र बजाज, बलदेव गुगलानी, रमेश कामरा ओमप्रकाश कालरा, सुभाष कामरा, विकास रेलन, रमेश खनेजा, लक्ष्मण दास मनोचा, तिलक राज बांगा दयानंद, श्रीमती श्यामा जैन सरला आर्य, सुदेश वशिष्ठ राज अरोड़ा, राज कामरा, किरण कामरा, पंजाबी बिरादरी महा संगठन महिला प्रकोष्ठ की संयोजक ज्योत्सना बजाज, सह संयोजक ज्योति वर्मा, शशि बजाज, रचना बजाज, एकता कामरा व कई गणमान्य महानुभाव शामिल हुए। इसके अतिरिक्त अशोक वर्मा – प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख, रामसजन सिंह – विभाग प्रमुख, संतोष शर्मा – महानगर अध्यक्ष, मनीष – महानगर सचिव, सीमा शर्मा – महानगर महिला मंडल प्रमुख, सुदर्शन – महानगर शिक्षा आयाम प्रमुख, सुखदेव सैनी- भाग अध्यक्ष राकेश कौल- भाग सचिव व अन्य जन मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!