हांसी शहर में महाराजा अग्रेसन जयन्ती पर बाईक रैली में युवाओं में भारी जोश

हांसी ,1 अक्तूबर I मनमोहन शर्मा

अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात पहले शारदीय नवरात्रा पर अग्रसेन जयंती होती है जिसके समारोह पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम मे लगने वाले मेले तक चलते रहते है। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन का जन्म उत्सव अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। वह एक सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे और उनके पिता का नाम राजा वल्लभ और माता का नाम भगवती देवी था। जो प्रतापनगर के राजा थे। महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके राज्य में कोई बसना चाहता है तो उसे प्रत्येक व्यक्ति की ओर से एक ईंट मकान के लिए और एक मुद्रा व्यापार के लिए देना चाहिए। यह महाराजा अग्रसेन की आज्ञा थी। उनकी यह शिक्षा आज भी प्रचलित है। उन्ही के परम प्रताप से ही समाज निरंतर फ़ल-फूल रहा है।

उक्त विचार हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह मे अग्र नेताओ ने प्रकट किये।

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का कार्यक्रम पांच दिनो तक चला।

पांचवे दिन सैकडो लोगो की मोटरसाइकिल यात्रा महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी के जयघोष के साथ विश्वकर्मा चौक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर महाराजा अग्रसेन चौक पहुंची।

यात्रा की शुरुआत में रमेश खेडी वाला ने सभी यात्रियो का जलपान व पटको के साथ स्वागत किया।

यात्रा बड्सी गेट, चोपटा बाज़ार, सदर बाज़ार, बजरिया चौक, लाल सड़क, किला बाज़ार, देहली गेट, जींद चौक, अनाज मंडी, हुडा कालोनी के रास्ते नगर भ्रमण करती हुई महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंची। चौक पर गगनचुम्बी जयघोष, माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासम्मेलन के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गौरव भारतीय व सह-संयोजक प्रवीण सिंगला रहे।

महासम्मेलन के प्रदेश संरक्षक कमलेश गर्ग, प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार तायल व प्रदेश सचिव धर्मवीर रतेरिया ने मोटर साइकिल यात्रा की अगुआई की।

यात्रा में वेद प्रकाश नगरा वाले, पवन गोयल एडवोकेट, वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, चन्द्रभान खरडिया, विनय जैन, मिथुन बंसल, राघव गोयल, सत्यवान मित्तल, बजरंग जैन, विनोद जैन, अमी चन्द गोयल, विजय सीसर वाले, मनोज गर्ग, विजय बंसल, गौरव जैन, सुरेन्द्र बंसल, राजेश बंसल, जगमोहन तायल, रिन्कू पंसारी, मनमोहन तायल, राजेश जैन, अतुल गोयल, केशव बंसल, मनीष बंसल, अमित गर्ग, प्रवीण गोयल, पराग जैन, अमित गोयल, शिव रत्तन मित्तल, सौरभ आर्य, नवीन लोहिया, विजय बंसल, निरुप गोयल, गोरीश्ंकर, सुभाष जैन, टिन्कू भट्ठा वाला, दिनेश बंसल, आशीष दालवाला, प्रदीप सिंगला, सुनित सिंगला,आशीष गर्ग, सोनू जिन्दल, चिराग सिंगला, रवि जैन, अनिल सिंगला, अजय गोयल, आयुष सिंगला, रविन्द्र कुमार, पुनीत जिन्दल, कपिल बंसल, दीपक मित्तल, आयुष, अजय कुमार, जगदीष गर्ग, दीपक गोयल, पुर्व बंसल, सहित मोहित कुमार व नवीन शर्मा व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!