गत दिनों जिले के हल्के महम के गांव सिंघपुरा में प्रसासन द्वारा पिछले 40 -50 सालों से बने हुए मकानों को ढहाने के मामले में नवीन जयहिंद द्वारा दलितों के समर्थन में आने के बाद ओर ग्रामीणों द्वारा हल्के के विधायक बलराज कुंडू को खरी खरी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पहले कोर्ट का मामला बताकर हाथ खड़े करने वाले विधायक बलराज कुंडू अपना जनाधार खिसकता देख ग्रामीणों के मध्य पहुँचे ओर ग्रामीणों को अपना समर्थन देने की बात कही
https://bharatsarathi.com/दलितों-का-एक-भी-घर-नही-गिरन/
प्रेस विज्ञप्ति इस तरह हैं
सिंहपुरा गांव में अगर बुलडोजर चलेगा तो सबसे पहले मेरे ऊपर से चलेगा – बलराज कुंडू
माननीय अदालत की आड़ लेकर मनमानी से बाज आये सरकार
सरकार का काम गरीबों के मकान बनवाना होता है तुड़वाना नहीं – कुंडू

रोहतक, 30 सितम्बर : विधायक बलराज कुंडू आज गांव सिंहपुरा कलां पहुंचे और दलित बस्ती में लोगों से मिलकर उनके दुःख-दर्द को सांझा करते हुए उनको आश्वासन दिया। कुंडू ने कहा कि आप लोग चिन्ता ना करें सरकार की तानाशाही कतई नहीं चलने देंगे। मेरे होते किसी एक भी दलित या गरीब भाई के मकान को नहीं टूटने दिया जाएगा। प्रसाशन का बुलडोजर चलेगा तो सबसे पहले मुझ पर चलेगा। कुंडू ने कहा कि सरकार अपनी हरकतों से बाज आये और इस तरह से लोगों को डराना बन्द करे। सरकार का कार्य दलित एवं गरीब के लिए मकान बनवाना होता है ना कि खून-पसीने की कमाई से बनाये हुए मकानों को तुड़वाना। प्रसाशन गांव सिंहपुरा में 50-50 साल पुराने घरों को अवैध बताकर तोड़ने और लोगों को डराने की कोशिश ना करे।

error: Content is protected !!