— सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा हुआ फेल – जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक – नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गाँव निदाना मे अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं द्वारा सरकारी स्कूल पर ताला जड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में शिक्षा के मामले में दिवालिया निकल चुका हैं प्रदेश में हर रोज अध्यापकों की कमी के चलते छात्राओं द्वारा सरकारी स्कूलो पर ताले जड़े जा रहे हैं जबकि खट्टर सरकार अध्यापकों की भर्ती ना करके बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही हैं जबकि सरकारी नौकरी की बाट देखते देखते लाखो अभ्यर्थियो के एचटेट प्रमाण पत्र दिसंबर में रद्द हो जाएंगे नवीन जयहिंद ने कहा कि खट्टर सरकार जल्द से जल्द अध्यापकों की भर्ती करके सरकारी स्कूलो में अध्यापकों की कमी को पूरा करें ताकि छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो सरकार का दिया हुआ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा बिल्कुल फेल हैं जब सीएम के गाँव की छात्रा ही अध्यापकों की कमी के चलते पढ़ाई से वंचित हैं तो पूरे हरियाणा का क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल हैं जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर के उस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसमे मुख्यमंत्री ने टीचरों ओर अध्यापकों में अंतर के बारे में भी अनुमान नही लगाया जा सकता तो वो व्यक्ति किस तरह समाज की समस्याओं का अनुमान लगा सकता हैं जयहिंद ने कहा कि अबकी बार मुख्यमंत्री खट्टर के गांव निदाना के लोग दशहरे पर रावण की बजाए सीएम के पुतले का दहन करे क्योकि रावण महाज्ञानी था और वेदों का ज्ञाता था रावण राज में प्रजा सुखी थी जबकि मुख्यमंत्री के राज जनता अलग अलग समस्याओ ओर दुखो से पीड़ित हैं आज प्रदेश में कंस का राज चल रहा हैं एचटेट प्रमाण पत्र की मान्यता उम्र भर करके जल्द अध्यापकों की भर्ती करे सरकार – जयहिंद जयहिंद ने सरकार द्वारा अध्यापकों की भर्ती जल्द से जल्द ना करने पर भी कटाक्ष किया जयहिंद ने कहा कि सरकार जनता को अनपढ़ बनाये रखना चाहती हैं ताकि बच्चे पढ़ लिखकर नौकरियों की मांग ना करे प्रदेश में लाखो लोग बेरोजगार हैं ओर लाखो पद खाली पड़े हैं जिसमे हजारो पद अध्यापकों के खाली पड़े हैं लेकिन सरकार बेरोजगारो को तरह तरह की बातों से भृमित कर रही हैं जयहिंद ने बताया कि मेरे पास अलग अलग जिलों से बेरोजगार एचटेट पास अभ्यर्थियों के फोन आ रहे हैं जो बता रहे हैं कि 2016 के बाद से अब तक कोई भी टीजीटी भर्ती नही हुई हैं जिससे उनके द्वारा 2015 में पास किया हुआ एचटेट प्रमाण पत्र दिसम्बर माह में 7 साल पूरे होने के कारण रद्द हो जाएगा जिसकी वैधता सरकार ने 7 साल की हुई हैं वे फिर से अध्यापकों की भर्ती के लिए अयोग्य हो जाएंगे गौर करने योग्य बात हैं प्रदेश के सरकारी स्कूलो में अध्यापकों की भारी कमी हैं जिसके कारण प्रदेश के सरकारी स्कूलो में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद कही जरूरत से ज्यादा ओर कही अध्यापकों की भारी कमी देखने को मिल रही हैं वही 12 हजार टीजीटी ओर पीजीटी अध्यापकों की भर्ती होनी हैं यदि आयोग दिसम्बर से पहले आवेदन मांगता हैं तो प्रदेश के 1 लाख अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का मौका हैं अगर भर्ती आगे जाती हैं तो ये 1 लाख आवेदक भर्ती के लिए अयोग्य हो जाएंगे और इनके एचटेट प्रमाण पत्र की वैधता खत्म होने से ये अध्यापकों की भर्ती के लिए पात्र नही रहेंगे Post navigation हुड्डा के आह्वान पर आढ़तियों ने खत्म किया आमरण अनशन दलितों का एक भी घर नही गिरने दूंगा – नवीन जयहिन्द