अगरवंशियो का रहा है गौरवशाली इतिहास

हिसार, 25 सितम्बर –  अग्रविभूति स्मारक की प्रगती कार्य को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भविष्य में यह अंतराष्ट्रीय स्तर का भव्य और श्रेष्ठ धाम बनेगा, जहां विश्व भर के श्रद्दालु दर्शनार्थ आएंगे। यह बात आज कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अग्रसैन जयंती महोत्सव के अवसर पर अग्रोहा शक्ति पीठ अग्रविभूति स्मारक में कार्यक्रम आयोजन के दूसरे दिन देश भर से आए अग्रवंशियो को संबोधित करते हए कही।

कार्यक्रम से पूर्व पुराने मंदिर से अग्रविभूति स्मारक तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसका स्वागत निकाय मंत्री ने स्वयं किया। मंदिर में 128 फिट लंबी ध्वजा भी लहराई गई। डॉ गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजकों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अग्रवंशी होने पर गर्व की अनुभूति है। अग्रोहा शक्ति पीठ में स्थापित अग्रवाल -वैश्य समाज के गौरव दानवीर भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में रहने वाले प्रत्येक परिवार के लिए मकान औऱ रोजगार देने की उत्तम व्यवस्था की थी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिसार में निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा रख कर प्रदेश सरकार ने देश भर के अग्रवाल समाज के लोगो को मान-सम्मान देने का कार्य किया है। राज्य में अनेको शिक्षण संस्थाओं व मार्गो के नाम महाराजा अग्रसैन के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि हिसार- अग्रोहा -फतेबाद -सिरसा को जोड़ने का प्रस्ताव रेल मंत्री के सम्मुख रखा हुआ है। अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है।

 इस अवसर पर डॉ कमल गुप्ता ने पांच लाख रुपए की अनुदान राशि अग्रोहा विभूति विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री विपिन गोयल, दक्षिण रथ यात्रा संयोजक मनोज गोयल गुडानिया, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, हिसार जिला अध्यक्ष नरेश सिंघल , प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व नाथ गोयल ,जिला महामंत्री बृजभूषण जैन,सुरेश गोयल धूप वाला, दीन दयाल गोरखपुरिया, अनूप मित्तल भट्टू, सज्जन सिंगला,सुंदर बंसल,मुकेश गोयल ,राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष वंदना टिबरेवाला, राम अवतार ठेकेदार, राम निवास, कैप्टन नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!