हिसार 25 सितंबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।   

 शहरी स्थानीय निकाय मंत्री रविवार को अग्रवाल वैश्य समाज हिसार द्वारा स्थानीय मंगलम ब्लड बैंक (नजदीक जिंदल हॉस्पिटल) में आयोजित किए गए विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि रक्त दाताओं एवं उपस्थित चिकित्सकों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है। दिन -प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं, विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित रोगियों तथा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है इसलिए नागरिकों को रक्तदान शिविरों में रक्त दान करने के लिए आगे आना चाहिए।

     कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ ललित मोहन बंसल (निदेशक लाइफ लाइन हॉस्पिटल) डा जी आर गुप्ता (निदेशक मंगलम लैब) डॉक्टर भूषण सुदर्शन बंसल( मेडिकल विभाग जिंदल हॉस्पिटल) डॉक्टर कपिल ऋषि अग्रवाल (आई क्यू हॉस्पिटल) ने शिरकत की। अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष ललित मोहन बंसल ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा सदैव समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है।

     इस अवसर पर पार्षद जगमोहन मितल, दिनेश, अनुज, घनश्याम, रिंकू, राजेंद्र, संजय, संजीव, संदीप, सुभाष जैन, नरेश सिंगल, दीनदयाल गोरखपुरिया, ब्रज भूषण जैन, सुरेश गोयल धूप वाला, मंगलम लैब से डॉ भुवन, अनुज, रोहित ,रमेश आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!