तीसरा मोर्चा बनने से पहले ही बिखर जाता विपक्ष में नहीं एकता 
पार्टी चाहेगी तो गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार 
मानेसर जमीन मामले में राज्य सरकार ने किसानों को दिया प्रस्ताव          

  हेलीमंडी । पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव ने दावा किया है कि गुजरात में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ में बनेगी । इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का मजबूती ऐसी विस्तार हो रहा है , हिमाचल में मुकाबला कांग्रेस पार्टी से ही संभव है । यह बात शुक्रवार को उन्होंने अपने नागरिक अभिनंदन समारोह के उपरांत हेलीमंडी पार्थ पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवालों के जवाब में कही । इससे पहले यहां पहुंचने पर डॉ सुधा यादव ने भाजपा संस्थापक सदस्य डॉक्टर मंगल सिंह और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उनके साथ पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावत आदि मौजूद रहे ।                                                           

उन्होंने कहा भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक संगठन है और इस यह पूरी तरह से कार्यकर्ताओं की ही पार्टी है । काम करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है,  इसके एक नहीं अनेक उदाहरण है । नगर निगम मानेसर क्षेत्र में 18 10 एकड़ जमीन से संबंधित सवाल के जवाब में भाजपा नेत्री डॉ सुधा यादव ने कहा प्रभावित किसानों और वहां के निवासियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो इस संदर्भ में कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है,  इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर की नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के द्वारा मानेसर क्षेत्र के प्रभावित गांव के ग्रामीणों और निवासियों को एक नया प्रस्ताव भी तैयार करके दिया गया है । इस प्रस्ताव पर यदि सहमति बन जाती है तो विवाद का समाधान भी हो जाएगा ।

  उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने अपना राजनीतिक सफर जो सांसद के तौर पर आरंभ किया और आज भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक सांसदों के साथ केंद्र में बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है।

इसी मौके पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व चाहेगा तो वह गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं । आज तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है वह एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाते आ रही है। दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूदा समय भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री है,  लेकिन व्यक्तिगत रूप से राव इंद्रजीत के समर्थक और अन्य भाजपा नेताओं के समर्थक  एक दूसरे के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखते हैं ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत समर्थकों के विषय में कुछ नहीं कहना चाहती , लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जो भी कार्यकर्ता है , वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही रहेंगे ।                                                                                         

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और शाही इमाम से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीति और नियत समभाव की रही है । सबका साथ सबका विकास यह पीएम मोदी की प्राथमिकताओं में शामिल है । लेकिन विपक्षी दल इस प्रकार के मामलों को लेकर भ्रामक प्रचार करते हुए  लोगों को गुमराह करने का काम करते आ रहे हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहां की भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकार है , भाजपा सरकार और भारतीय जनता पार्टी नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है । प्राइवेट और सरकारी स्कूल के छात्रों को दी जाने वाली रकम के अंतर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर और अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके और अभिभावक अपने बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें, इस फार्मूले का एक मात्र यही उद्देश्य है। सवालों के जवाब में डॉ सुधा यादव ने कहा कि आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी के मुकाबिल में अन्य कोई भी राजनीतिक दल चुनाव में भाजपा के सामने नहीं टिक सकेगा । भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां अपना अपना वजूद और असली तो बचाने के लिए आज संघर्ष करती दिखाई दे रही है । देश की जनता पूरी तरह से जान और पहचान चुकी है कि किस पार्टी की नीतियां आमजन के हित में और बिना किसी भेदभाव के विकास के लिए हैं।

                                                        
error: Content is protected !!